यूक्रेन का रूस पर भीषण हमला, दागे 100 से ज्यादा ड्रोन

FacebookTwitterWhatsapp

By अभिनय आकाश | Apr 16, 2025

यूक्रेन का रूस पर भीषण हमला, दागे 100 से ज्यादा ड्रोन

यूक्रेन और रूस के बीच अमेरिका सीजफायर करवाने की बात कर रहा है। लेकिन इस बीच, यूक्रेन ने रूस के कुर्स्क शहर पर कुछ ही घंटों के भीतर 100 से ज्यादा ड्रोन दाग दिए। रूसी शहर शुया में एक ड्रोन को आग की लपटों में गिरते हुए देखा गया, जबकि रूसी रक्षा मंत्रालय ने पुष्टि की कि उस क्षेत्र में कई ड्रोन को मार गिराया गया था। रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि मध्य रूस के इवानोवो क्षेत्र में सात यूक्रेनी ड्रोन नष्ट कर दिए गए। फुटेज में शहर के ऊपर उड़ते हुए एक ड्रोन को दिखाया गया है, जबकि गोलियों की आवाजें सुनाई देती हैं। इसके बाद ड्रोन आग की लपटों में घिरने से पहले गोता लगाता है। फुटेज से यह स्पष्ट नहीं है कि ड्रोन को मार गिराया गया था या नहीं। शुया मॉस्को से लगभग 160 मील पूर्व में स्थित है।

इसे भी पढ़ें: China का अमेरिका पर भयंकर वार, अब खतरे में पड़ जाएगी F-35 Fighter Jet की सप्लाई

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा है कि अमेरिकी वार्ताकारों के साथ कई दौर की बातचीत के बाद भी दोनों पक्ष यूक्रेन संकट के समाधान के प्रमुख पहलुओं पर अब तक सहमति नहीं बना सके हैं। उनका यह बयान यूक्रेन में रूस के रॉकेट एवं ड्रोन हमले बढ़ने के बीच आया है। मंगलवार को कोमर्सेंट समाचार पत्र द्वारा प्रकाशित एक साक्षात्कार में, लावरोव ने कहा कि रूस, अमेरिका के साथ बातचीत जारी रखने के लिए तैयार है, क्योंकि वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके पूर्ववर्ती जो बाइडन के रुख के बीच स्पष्ट अंतर देखता है। 

इसे भी पढ़ें: Afghanistan Border पर रूस ने उतार दी अपनी सेना, भारत भी तैयार!

पिछले शुक्रवार को ट्रंप के करीबी सहयोगी स्टीव विटकॉफ रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ एक बैठक के लिए सेंट पीटर्सबर्ग गए थे। लावरोव ने कहा कि यूरोपीय संघ के देशों और ब्रिटेन के विपरीत, ट्रंप प्रशासन इस मुद्दे की तह तक जाने की कोशिश कर रहा है और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि वह यूक्रेन संकट के मूल कारण को जानना चाहता है।


प्रमुख खबरें

ऑपरेशन सिंदूर भारत की हर बेटी, बहन, मां के नाम, PM Modi बोले- PAK में भारत के हमले से आतंक की इमारतें ही नहीं, उनका हौसला भी थर्रा गया

Samsung का ये फोन कल होगा लॉन्च, जानें कीमत और सभी फीचर्स

हमने न्यूक्लियर वॉर को रोका, मुझे गर्व है, ट्रंप ने फिर लिया भारत और PAK का युद्ध रुकवाने का क्रेडिट

DGMO लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई भी हैं Virat Kohli के फैन, संन्यास पर कही ये बात