ब्रसेल्स। ब्रेक्जिट के बाद ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरिजा मे द्वारा यूरोपीय संघ (ईयू) के नागरिकों के अधिकारों की पेशकश का स्वागत करते हुए जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने इसे एक 'अच्छी शुरुआत' बतायी, लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि इस संबंध में अभी और कुछ किये जाने की आवश्यकता है। ब्रसेल्स में यूरोपीय संघ के नेताओं के शिखर सम्मेलन में टेरिजा मे की ओर से योजना का खाका पेश किये जाने के बाद गुरुवार को एंजेला ने कहा, 'यह एक अच्छी शुरुआत है। लेकिन अब भी कई अन्य सवाल बरकरार हैं।'
एंजेला ने ईयू से ब्रिटेन के अलग होने संबंधी विधेयक और नॉर्दर्न आयरलैंड में सीमा का हवाला दिया। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, 'इस संबंध में करने के लिये हमारे पास अब भी बहुत कुछ है।'