ब्रिटिश सरकार अवैध शरणार्थियों की इलेक्ट्रॉनिक टैगिंग पर कर रही है विचार : सुएला ब्रेवरमैन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 28, 2023

ब्रिटेन की गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन ने सोमवार को कहा कि सरकार ब्रिटेन में आने वाले अवैध शरणार्थियों को इलेक्ट्रॉनिक टैग प्रदान करने पर विचार कर रही है ताकि उन पर नजर रखी जा सके। भारतीय मूल की मंत्री ‘द टाइम्स’ अखबार में प्रकाशित उस खबर पर प्रतिक्रिया दे रही थी जिसमें दावा किया गया है कि नए अवैध आव्रजन अधिनियम के तहत शरणार्थियों की टैगिंग के लिए जीपीएस ट्रैकर लगाए जाएंगे। खबर में कहा गया है कि गृह कार्यालय के अधिकारी इसे उन शरणार्थियों को देश के अन्य हिस्सों में गायब होने से रोकने के तरीके के रूप में देख रहे हैं जिन्हें निरुद्ध केंद्रों में जगह नहीं होने के कारण उनमें नहीं रखा जा सकता।

ब्रेवरमैन ने एक साक्षात्कार के दौरान ‘स्काई न्यूज’ से कहा, ‘‘हमने अपने अवैध आव्रजन अधिनियम के रूप में एक ऐतिहासिक समझौते को लागू किया है जो हमें अवैध रूप से यहां आए लोगों को हिरासत में रखने और फिर उन्हें रवांडा जैसे सुरक्षित देश में भेजने का अधिकार देता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अगर हमें उन्हें ब्रिटेन से हटाना है तो कुछ हद तक नियंत्रण करने की आवश्यकता है। हम कई विकल्पों पर विचार कर रहे हैं। हमारे पास कुछ हजार निरुद्ध केंद्र हैं।’’ मंत्री ने कहा, ‘‘हम उन्हें बढ़ाने पर काम करेंगे लेकिन यह स्पष्ट है कि हम कई विकल्प तलाश रहे हैं ताकि हम लोगों पर नजर रख सकें जिससे कि वे हमारी व्यवस्था के जरिए आवागमन कर सकें।’’

ब्रेवरमैन ने माना कि सरकार को और निरुद्ध केंद्र मुहैया करने पड़ सकते हैं लेकिन उसे शरणार्थियों को रवांडा प्रत्यर्पित करने की योजनाओं के खिलाफ कानूनी चुनौतियों के नतीजे का इंतजार करना होगा। इस बीच, ब्रिटेन का गृह विभाग शरणार्थियों को पनाह देने के लिए बिब्बी स्टॉकहोम आवासीय पोत का इस्तेमाल करने को लेकर ‘फायर ब्रिगेड यूनियन’ से संभावित कानूनी चुनौती का भी सामना कर रहा है। पोर्टलैंड में खड़े इस जहाज की सुरक्षा को लेकर चिंता पैदा हो गयी है। पानी में लेगियोनेला बैक्टीरिया पाए जाने के बाद जहाज से शरणार्थियों को हटा दिया गया है।

प्रमुख खबरें

Russia ने मार गिराया अजरबैजान का प्लेन? 42 लोगों की मौत, एयरलाइंस क्रैश मामले में होश उड़ाने वाला खुलासा

Airtel outage| एयरटेल में गड़बड़ से देशभर में मोबाइल, ब्रॉडबैंड यूजर्स प्रभावित

Squid Game 2 Netflix Release | क्या आप नेटफ्लिक्स पर स्क्विड गेम 2 मिस ​​कर रहे हैं? इसकी रिलीज़ का सही समय, प्लॉट और अन्य विवरण यहां देखें

LPG की कीमत, ईपीएस पेंशन में होने जा रहा है बड़ा बदलाव, इस दिन से बदलेंगे नियम