ट्रैवल अडवाइजरी में ब्रिटेन ने किया बदलाव, कोविशील्ड को माना स्वीकृत वैक्सीन
By अंकित सिंह | Sep 22, 2021
भारत सरकार के सख्त रुख के बाद कोविशील्ड को मान्यता देने को लेकर ब्रिटेन ने अपने ट्रैवल अडवाइजरी में बदलाव किया है। अपनी संशोधित यात्रा सलाह में, ब्रिटेन सरकार का कहना है कि कोविशील्ड एक स्वीकृत वैक्सीन के रूप में योग्य है। आपको बता दें कि भारत ने ब्रिटेन के समक्ष इसको लेकर सख्त रुख अपनाया था। यात्रियों के संबंध में ब्रिटेन की नयी कोविड-19 टीका नीति के संबंध में भारत की चिंताओं का समाधान नहीं किए जाने की स्थिति में विदेश सचिव हर्षवर्द्धन श्रृंगला ने कहा था कि कि ऐसी स्थिति में ‘‘उसी तरह के कदम उठाए जा सकते हैं।’’ श्रृंगला ने ब्रिटेन की इस नीति को भेदभावपूर्ण बताया। इससे पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कोविशील्ड टीका लगवाने वालों के संबंध में देश की चिंताओं से ब्रिटेन की नवनियुक्त विदेश मंत्री एलिजाबेथ ट्रस को न्यूयॉर्क में हुई बैठक में अवगत कराया था। दरअसल, ब्रिटेन के नये यात्रा नियम के अनुसार, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा बनाए गए कोविशील्ड टीके की दोनों खुराक लेने वाले लोगों के टीकाकरण को मान्यता नहीं दी जाएगी और ब्रिटेन पहुंचने पर उन्हें 10 दिनों के पृथक-वास में रहने की जरुरत होगी। इसी को लेकर श्रृंगला ने कहा था कि यहां मुख्य मुद्दा यह है कि, एक टीका है कोविशील्ड, जो ब्रिटिश कंपनी का लाइसेंसी उत्पाद है, जिसका उत्पादन भारत में होता है और ब्रिटिश सरकार के अनुरोध पर हमने ब्रिटेन को इसकी 50 लाख खुराक भेजी है।