कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने को तैयार हूं : Nana Patole

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 17, 2024

नागपुर । कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि उन्होंने पद से इस्तीफा देने की इच्छा व्यक्त की है और अब पार्टी आलाकमान इस पर फैसला करेगा। विधान भवन परिसर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान पटोले ने कहा कि राज्य विधानसभा में कांग्रेस के विधायक दल का नेता आज चुना जाएगा। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में पार्टी की अब तक की सबसे बुरी हार के बाद पार्टी सूत्रों ने पहले दावा किया था कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने केंद्रीय नेतृत्व से संगठनात्मक पद की जिम्मेदारी से मुक्त करने का अनुरोध किया था। 


हालांकि, पटोले ने पिछले हफ्ते स्पष्ट किया था कि उन्होंने इस्तीफा नहीं दिया है और अफवाहें फैलाई जा रही हैं। पटोले ने कहा कि कांग्रेस के महाराष्ट्र प्रभारी मंगलवार शाम को शहर पहुंचेंगे और राज्य विधानसभा में पार्टी नेता का चुनाव किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष पद के बारे में भी चर्चा होगी। यह पूछे जाने पर कि क्या उन्होंने कांग्रेस के राज्य प्रमुख के पद से इस्तीफा दे दिया है, पटोले ने कहा, मैंने अपनी इच्छा व्यक्त की है। पार्टी आलाकमान इस पर फैसला करेगा।

प्रमुख खबरें

कब है अखुरथ संकष्टी चतुर्थी? गणेशजी को प्रसन्न करने के लिए इस आसान विधि से करें पूजा

Malankara Orthodox-Jacobite Church: SC ने यथास्थिति बनाए रखने का दिया निर्देश, दोनों संप्रदायों की जनसंख्या और संपत्ति के बारे में डेटा मांगा

IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह का Six देखकर उछल पड़े गंभीर और कोहली, रोहित शर्मा नहीं छुपा पाए मुस्कान

Russia में घुसकर यूक्रेन ने किया जबरदस्त हमला! न्यूक्लियर डिफेंस चीफ की मौत