उद्धव ठाकरे मेरे बेटे को निशाना बनाने के बजाय मुझसे मुकाबला करें : मुख्यमंत्री शिंदे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 07, 2024

हाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रविवार को शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे को उनके बेटे को निशाना बनाने के बजाय उनसे मुकाबला करने की चुनौती दी। शिवसेना के प्रमुख शिंदे ठाणे में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। वह अपने बेटे श्रीकांत शिंदे, जो कल्याण लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं, के खिलाफ ठाकरे की कुछ टिप्पणियों का जिक्र कर रहे थे।

शिंदे ने कहा, ‘‘किसी के बेटे की आलोचना क्यों करें? यहां उनके पिता से मुकाबला करने की चुनौती है। मेरे काम को मिली प्रतिक्रिया से वह (ठाकरे) अंदर से टूट गए हैं और इसीलिए ऐसी टिप्पणियां कर रहे हैं।’’ मुख्यमंत्री ने कहा कि वह अपने खिलाफ आरोपों का जवाब अपने काम से देंगे।

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, लेकिन झेलनी पड़ी इन टीमों से हार

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स