प्रधानमंत्री आवास पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की मुलाकात पीएम मोदी से हुई। जिसके बाद उद्धव ठाकरे ने बाहर आकर कहा मीडिया से कहा कि महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनने के बाद पीएम मोदी से यह हमारी पहली मुलाकात थी। हमने नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए), नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन (एनआरसी) पर चर्चा की है। मैंने पहले ही इन मुद्दों पर अपना रुख साफ कर दिया है। उद्धव ने सीएए का समर्थन करते हुए कहा कि किसी को इससे डरने की जरूरत नहीं।
इसे भी पढ़ें: CM बनने के बाद पहली बार दिल्ली पहुंचे उद्धव, बेटे आदित्य संग PM मोदी से की मुलाकात
बता दें कि पिछले साल 28 नवंबर में मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार उद्धव ठाकरे राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के दौरे पर पहुंचे हैं।