By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 21, 2018
कोलकाता। केंद्रीय कौशल विकास उद्यमिता राज्य मंत्री अनंत कुमार हेगड़े ने कहा है कि जम्मू कश्मीर के शिक्षित बेरोजगार युवाओं के कौशल प्रशिक्षण के लिए उड़ान योजना को अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। हेगड़े ने कल यहां संवाददाताओं से कहा कि उड़ान को पिछले कुछ समय से राज्य प्रशासन , उनके अपने विभाग और केंद्रीय गृह मंत्रालय के सहयोग से जम्मू कश्मीर में क्रियान्वित किया जा रहा है।
हेगड़े ने यहां सामाजिक आर्थिक विकास के लिए मानव संसाधन विकास सत्र के इतर कहा, ‘अभी तक वहां लोगों से इसे बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।’ उन्होंने उड़ान को राष्ट्रीय कौशल विकास निगम द्वारा क्रियान्वित किया जा रहा है और इसका उद्देश्य पांच वर्षों में करीब 40 हजार युवाओं को शामिल करने का है।