U19 Asia Cup: भारतीय टीम की अगुवाई करेंगे मोहम्मद अमान, बिहार के वैभव सूर्यवंशी को स्क्वॉड में मिली जगह

By Kusum | Nov 14, 2024

मोहम्मद अम्मान की अगुवाई में भारतीय अंडर-19 टीम का ऐलान हो गया है। 30 नवंबर से 8 दिसंबर 2024 तक यूएई में होने वाले ACC पुरुष U19 एशिया कप में भारत की कप्तानी करेंगे। भारत की 15 सदस्यीय टीम में 13 साल के वैभव सूर्यवंशी को भी चुना गया है। बिहार के रहने वाले वैभव सूर्यवंशी ने सितंबर 2024 में अंडर-19 टीम के लिए रेड बॉल फॉर्मेट में अपने पदार्पण मैच में 58 गेंद में शतक जड़क सबको प्रभावित किया था। 


वैभव ने तब अंडर-19 टेस्ट में किसी भारतीय द्वारा सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया था। वैभव ने 30 सितंबर 2024 को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम के खिलाफ ये उपलब्धि हासिल की थी। वैभव सूर्यवंशी का 58 गेंद में शतक केवल इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर मोईन अली से पीछे है। मोईन अली ने 2005 में इंग्लैंड अंडर-19 के लिए 56 गेंद में शतक लगाया था। वैभव ने अपनी पारी के दौरान 14 चौके और 4 छक्के लगाए थे। उन्होंने सिर्फ 62 गेंद में 104 रन बनाए थे। 


बिहार के समस्तीपुर के ताजपुर गांव से ताल्लुक रखने वाले वैभव का क्रिकेट में सफर बहुत कम उम्र में ही शुरू हो गया था। उन्होंने 9 साल की उम्र में पिचा संजीव सूर्यवंशी के साथ क्रिकेट खेलना शुरू किया था। संजीव सूर्यवंशी खुद बहुत बड़े क्रिकेट प्रेमी हैं। 


पिता ने शुरुआत में वैभव का मार्गदर्शन किया। वैभव सूर्यवंशी ने 2023 में बिहार के लिए कूच बिहार ट्रॉफी में खेला। तब उन्होंने झारखंड के खिलाफ 128 गेंद पर 151 रन समेत बनाए। इस टूर्नामेंट में उनके प्रदर्शन को देखकर भारत अंडर19 ए, भारत अंडर19 बी, इंग्लैंड अंडर 19 और बांग्लादेश अंडर19 की चतुष्कोणीय सीरीज के लिए उनका चयन किया गया।

प्रमुख खबरें

गीता पड़ने वाली तुलसी ट्रंप की टीम में शामिल, बनाया खुफिया एजेंसी का डायरेक्टर

जब भाजपा जाएगी, तब नौकरी आएगी...UPPSC विवाद के बीच योगी सरकार के फैसले पर अखिलेश यादव का तंज

DRDO के गाइडेड पिनाका वेपन सिस्टम ने पास किए सभी परीक्षण, अब उत्पादन का रास्ता साफ

Sukhoi-30 MKI जेट के उत्पादन के लिए नासिक प्लांट होगा तैयार, एयरोस्पेस कंपनी HAL ने उठाया बड़ा कदम