By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 26, 2023
हरियाणा के फरीदाबाद जिले में नीलम चौक के गोल चक्कर की दीवार से टकराकर बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि तड़के दो बजे हुयी इस घटना में मरने वालों की पहचान संजय सिंह (44) और सजल दास (17) के तौर पर की गयी है और दोनों क्रमश: उत्तराखंड एवं पश्चिम बंगाल का रहने वाला था।
सिंह ने बताया कि एक दूसरी घटना में बाटा चौक के समीप रामनगर इलाके में सोमवार को 30 वर्षीय युवक का रक्त रंजित शव बरामद किया गया है। हालांकि, उसकी शिनाख्त नहीं हो पायी है।
उन्होंने बताया कि रामनगर इलाके में ही दो दिन से लापता 17 वर्षीय किशोर सुमित का शव बरामद किया गया है। पुलिस ने सभी शवों को पोर्स्टमार्टम के लिये भेज दिया है और एक शव को पहचान के लिये रखवा दिया है। उन्होंने बताया कि आगे की कार्रवाई की जा रही है।