मंगलूरु से लगभग सौ किलोमीटर दूर कुंदापुर के पास बीजडी गांव में शनिवार को एक शादी समारोह में शामिल होने आए बेंगलुरु के दो युवकों की समुद्र तट पर नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतकों की पहचान संतोष (25) और अजय (25) के रूप में हुई है। सूत्रों के अनुसार चार दोस्त समुद्र तट पर स्थित एक रिजॉर्ट में ठहरे हुए थे।कुंदापुर पुलिस ने इस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली है और मामले की जांच कर रही है।