दिल्ली में दो झपटमारों ने सीआईएसएफ कांस्टेबल पर किया हमला, एक गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 03, 2024

राष्ट्रीय राजधानी में अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन के पास बुधवार को सुबह की सैर पर निकली सीआईएसएफ की महिला कांस्टेबल पर दो झपटमारों ने कथित तौर पर हमला किया। सीआईएसएफ के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कांस्टेबल सुप्रिया नायक (30) को मोटरसाइकिल सवार हमलावरों के साथ झड़प में चोटें आईं हैं, लेकिन वह उनमें से एक को पकड़ने में सफल रहीं जिसे बाद में स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया।

उन्होंने बताया कि यह घटना सुबह करीब 7:45 बजे हुई जब सुप्रिया पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर इलाके में अपने घर के पास टहल रही थीं। अधिकारी के मुताबिक हमलावरों ने सुप्रिया पर पीछे से हमला किया और जब उन्होंने उसकी चेन छीनने की कोशिश की, तो सुप्रिया ने उनमें से एक को पकड़ लिया जबकि दूसरा भाग निकला।

उन्होंने बताया कि कथित हमलावर को पुलिस के हवाले कर दिया गया है और महिला को नजदीकी अस्पताल भेजा गया है क्योंकि उसे मामूली चोटें आई हैं। सुप्रिया 2017 में अर्धसैनिक बल में शामिल हुईं थीं और वह दिल्ली मेट्रो की सुरक्षा करने वाली सीआईएसएफ इकाई में तैनात हैं।

सीआईएसएफ के एक प्रवक्ता ने बताया कि सुप्रिया के साहसी कार्य की उनके अधिकारियों ने प्रशंसा की। सीआईएसएफ महानिदेशक (डीजी) ने भी उनकी प्रशंसा की है।

प्रमुख खबरें

गीता पड़ने वाली तुलसी ट्रंप की टीम में शामिल, बनाया खुफिया एजेंसी का डायरेक्टर

जब भाजपा जाएगी, तब नौकरी आएगी...UPPSC विवाद के बीच योगी सरकार के फैसले पर अखिलेश यादव का तंज

DRDO के गाइडेड पिनाका वेपन सिस्टम ने पास किए सभी परीक्षण, अब उत्पादन का रास्ता साफ

Sukhoi-30 MKI जेट के उत्पादन के लिए नासिक प्लांट होगा तैयार, एयरोस्पेस कंपनी HAL ने उठाया बड़ा कदम