ओडिशा के जाजपुर जिले में शनिवार को एक ट्रैक्टर पलट जाने से दो बहनों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान जाजपुर के जोड़ाबरा गांव के माझी साही निवासी राजू हांसदा की बेटियां दुलारी (14) और रानी (11) के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार ट्रैक्टर जोड़ाबरा की ओर जा रहा था, लेकिन तभी चालक संतुलन खो बैठा। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘ दोनों बहनें ट्रैक्टर पर बैठी थीं, लेकिन अचानक वाहन पलटकर सड़क किनारे खाई में गिर गया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।’’
पुलिस के अनुसार, दोनों बहनें अपने पिता से मिलने धान के खेत पर जा रही थीं। जाजपुर रोड पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने कहा, ‘‘हम दुर्घटना के कारणों की जांच कर रहे हैं।