Haryana Assembly Elections 2024: जुलाना सीट पर दो खिलाड़ी आमने-सामने, दिलचस्प हुआ मुकाबला

By अनन्या मिश्रा | Sep 14, 2024

हरियाणा के जींद जिले की जुलाना विधानसभा सीट पर दो खिलाड़ियों के आमने-सामने होने से मुकाबला दिलचस्प हो गया है। कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व पहलवान विनेश फोगाट के सामने आम आदमी पार्टी ने रेसलिंग खिलाड़ी कविता दलाल को उतार दिया है। वहीं भाजपा ने जुलाना सीट पर पूर्व पायलट योगेश बैरागी पर भरोसा जताया है। ऐसे में यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि किस पार्टी का प्रत्याशी जनता का समर्थन प्राप्त करता है और किसके सिर जीत का सेहरा सजेगा।


दिलचस्प है मुकाबला

बता दें कि हरियाणा की जुलाना विधानसभा सीट पर आप, कांग्रेस और भाजपा ने अपने प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतार दिया है। लेकिन आप पार्टी के टिकट पर रेसलिंग खिलाड़ी कविता दलाल और कांग्रेस के टिकट पर खिलाड़ी विनेश फोगाट के चुनाव मैदान में आमने-सामने होने पर मुकाबला बेहद दिलचस्प हो गया है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे को कितना टक्कर दे पाते हैं।

इसे भी पढ़ें: Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा के पूर्व CM भूपेंद्र हुड्डा के सामने BJP ने उतारा DSP की बेटी, दिलचस्प हुआ मुकाबला

आप प्रत्याशी कविता दलाल

आम आदमी पार्टी के टिकट पर जुलाना विधानसभा से रेसलिंग खिलाड़ी कविता दलाल चुनावी मैदान में उतरी हैं। बता दें कि प्रोफेशनल रेसलिंग में उतरने वाली वह पहली महिला भारतीय हैं। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए साल 2016 में दक्षिण एशियाई खेलों में 75 किग्रा महिला भारोत्तोलन वर्ग में गोल्ड मेडल जीता था। वहीं कुछ समय पहले ही कविता दलाल आम आदमी पार्टी में शामिल हुई थीं।


विनेश फोगाट ने किया नामांकन

इसके साथ ही कांग्रेस ने जुलाना सीट से विनेश फोगाट को अपना प्रत्याशी बनाया है। कुश्ती से राजनीतिक पारी शुरू करने वाली विनेश फोगाट हाल की में पार्टी में शामिल हुई हैं। जुलाना सीट से नामांकन भरने के दौरान विनेश के साथ रोहतक से कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा और सोनीपत के सांसद सतपाल ब्रह्मचारी भी मौजूद थे। रोहतक से कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने दावा किया है कि विनेश फोगाट बड़ी जीत हासिल करेंगी और कांग्रेस को राज्य में पूर्ण बहुमत मिलेगा।


बीजेपी ने पूर्व पायलट योगेश बैरागी पर जताया भरोसा

बता दें कि भाजपा ने जाट बहुल जुलाना विधानसभा क्षेत्र में विनेश फोगाट के खिलाफ पूर्व पायलट योगेश बैरागी को मैदान में उतारकर मुकाबले को त्रिकोणीय और दिलचस्प बना दिया है। वह चरखी दादरी जिले के बलाली से हैं। हालांकि उनका ससुराल जुलाना में है। ऐसे में देखना दिलचस्प होता है कि किस पार्टी के प्रत्याशी को जनता का समर्थन मिलता है। राज्य में 90 विधानसभा सीटों के लिए 05 अक्तूबर को मतदान होता है।

प्रमुख खबरें

बांग्लादेश के खिलाफ फ्लॉप साबित हुए विराट कोहली, पिछली पांच पारियों में नहीं चला Kohli का बल्ला

वीआर लैब के उद्घाटन में इजरायल मिशन के उप प्रमुख ने लिया हिस्सा, कहा- हम हम भारत को एक बहुत महत्वपूर्ण शक्ति के रूप में देखते हैं

Pak रक्षा मंत्री के बयान पर बोले PM Modi, कांग्रेस-NC की खुल गई पोल, दुनिया की कोई भी ताकत नहीं करा सकती 370 की वापसी

उम्मीद और प्रगति का संकेत, जम्मू कश्मीर में वोटिंग पर्सेंज बढ़ने पर आया गिलगित-बाल्टिस्तान का खास रिएक्शन