बच्चों को फंदे पर लटकाने के बाद महिला के खुदकुशी करने के मामले में दो लोगों पर मामला दर्ज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 07, 2025

 नोएडा के बिरसख थाना क्षेत्र में बच्चों को कथित रूप से फंदे पर लटकाने के बाद महिला द्वारा खुदकुशी किए जाने के मामले में उसके पति और जेठानी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के एक प्रवक्ता ने सोमवार को यह जानकारी दी।

प्रवक्ता ने बताया कि मृतका आरती के भाई दिलीप कुमार की शिकायत पर महिला के पति राजकुमार तथा जेठानी सावित्री के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 108 (आत्महत्या के लिए उकसाना) तथा 85 (किसी महिला के पति या उसके रिश्तेदार द्वारा क्रूरता किया जाना) के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

दिलीप ने शिकायत में आरोप लगाया कि राजकुमार उनकी बहन को पसंद नहीं करता था तथा आए दिन उसके साथ मारपीट करता था। प्रवक्ता ने शिकायतकर्ता के हवाले से बताया, ‘‘राजकुमार के अपनी भाभी सावित्री के साथ अवैध संबंध थे जिसका आरती को पता चल गया था। इसके बाद राजकुमार, आरती को प्रताड़ित करने लगा।’’

उन्होंने बताया कि तीन अप्रैल को आरती ने अपनी छह वर्षीय बेटी सोहनी और चार वर्षीय बेटे रोहन को कथित तौर पर छत की रेलिंग पर फंदे से लटका दिया और स्वयं भी खुदकुशी कर ली।

प्रमुख खबरें

Waqf act: किरेन रिजिजू बोले, किसी भी समुदाय को नहीं बनाया जा रहा निशाना, यह गलतियों को सुधारने के लिए है

कॉमेडियन Vir Das की Air India से सफर की अपनी डरावनी कहानी बयां की, 50 हजार की टिकट में टूटे पैर वाली सीट, पत्नी के लिए व्हीलचेयर तक नहीं दी...

श्रेयस अय्यर बने आईसीसी के प्लेयर ऑफ द मंथ, भारत को चैंपियंस ट्रॉफी दिलाने में था बड़ा योगदान

लातों के भूत, बातों से नहीं मानेंगे, बंगाल हिंसा पर बोले योगी आदित्यनाथ