आस्ट्रेलियाई ओपन के लिये चार्टर्ड फ्लाइट में लॉस एजिलिस से आये दो लोग कोरोना पॉजिटिव

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 16, 2021

मेलबर्न। आस्ट्रेलियाई ओपन के लिये दुनिया भर से चार्टर्ड उड़ानों से यहां पहुंच रहे खिलाड़ियों और स्टाफ में से लॉस एजिलिस से आये जत्थे में दो कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं जिससे अब वह अगले 14 दिन तक होटल के कमरों से बाहर नहीं निकल सकेंगे। स्थानीय मीडिया के अनुसार पहले जत्थे में यहां पहुंचने वाले खिलाड़ियों में दो बार की चैम्पियन विक्टोरिया अजारेंका शामिल है। ये सभी लॉस एंजिलिस से यहां पहुंचे थे।

इसे भी पढ़ें: क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या के पिता का दिल का दौरा पड़ने से निधन

आस्ट्रेलिया ओपन आठ फरवरी से शुरू होना है। कोरोना महामारी के कारण सत्र का पहला ग्रैंडस्लैम तीन सप्ताह की देरी से शुरू होगा। मेलबर्न के ‘हेराल्ड सन’ अखबार के अनुसार सभी खिलाड़ियों और अधिकारियों को ईमेल भेज दिये गए हैं कि उन्हें अपने होटल के कमरों में ही रहना होगा। इसके मायने हैं कि वे अभ्यास के लिये नहीं निकल सकेंगे और हर खिलाड़ी के कमरे में व्यायाम के लिये रखी गई बाइक पर ही वर्जिश करनी होगी। जिन दो खिलाड़ियों के नतीजे पॉजिटिव आये हैं, उनके नाम का खुलासा नहीं किया गया है।

प्रमुख खबरें

RBI ने दी जानकारी, ये हैं देश के तीन सबसे बेहतरीन बैंक, जानें क्या आपका बैंक भी है सूची में

Israel Hamas War | सीजफायर के लिए तैयार हमास ! इजरायल के सामने रखी ये शर्त

Google Search में कभी नहीं दिखेगी आपके Instgram की फोटो और वीडियो, बस कर ले ये आसान काम

Andhra Pradesh के सीएम चंद्रबाबू नायडू के भाई राममूर्ति नायडू का निधन, 72 साल की उम्र में ली अंतिम सांस