By Kusum | Nov 16, 2024
दुनिया भर में इंस्टाग्राम के कई यूजर्स हैं, जो कि एक पॉपुलर वीडियो और फोटो शेयरिंग ऐप्लिकेशन प्लेटफॉर्म है। स्कूल जाने वाले बच्चों से लेकर युवाओं तक में ये जमकर पॉपुलर है। कई लोगों में तो इसका क्रेज इतना है कि वे अपनी जिंदगी के हर छोटे-बडे पलों को इसमें शेयर करते हैं। अगर आप भी इंस्टग्राम का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए काम की खबर होने वाली है।
अगर आप नहीं जानते तो बता दें कि अगर आपने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट पब्लिक रखा हुआ है। उसमें मौजूद फोटोज गूगल सर्च में आ सकती हैं। अगर आपको प्राइवेसी रखना पसंद है और आप नहीं चाहते कि आपकी फोटोज का एक्सेस किसी और के पास पहुंचे तो आपको आज ही इंस्टाग्राम की सेटिंग को बदल देना चाहिए। इसके लिए इंस्टाग्राम ने ऐप पर ही एक बिल्ट इन फीचर दिया हुआ है।
बता दें कि, इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करोड़ों यूजर्स करते हैं। कंपनी यूजर्स की सेफ्टी और प्राइवेसी के लिए समय समय पर नए फीचर्स लाती रहती है। हाल ही में कंपनी ने एक नया फीचर पेश किया है जिसके इस्तेमाल से आप ऐप पर मौजूद फोटोज को गूगल सर्च पर जाने से रोक सकते हैं। पिछले कुछ समय में सोसल मीडिया प्लेटफॉर्म में ऑनलाइन स्कैम और फ्रॉड और डिजिटल अरेस्ट जैसे कई सारे मामले सामने आ चुके हैं। आपका पर्सनल डेटा पूरी तरह से सेफ रहे इसके लिए बस आपको इंस्टाग्राम की सेटिंग में जाकर एक टॉगल को डिसेबल करना होगा।
इन स्टेप्स को फॉलो करें