रायपुर में एक इमारत में आग लगने से दो लोगों की मौत, दो घायल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 27, 2024

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शनिवार को एक आवासीय-सह-व्यावसायिक इमारत में आग लगने से एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यहां बताया कि देर शाम देवेंद्र नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मिनी माता चौक के करीब एक इमारत की दूसरी मंजिल पर आग की लपटें देखी गईं, जिसके बाद पुलिस दल को घटनास्थल के लिए भेजा गया।

उन्होंने बताया कि दमकल और एम्बुलेंस के साथ पुलिस दल मौके पर पहुंचा और बचाव अभियान शुरू किया गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि परिसर में प्रवेश करने पर घना धुआं था तथा एक पुरुष और महिला बेहोश पड़े थे,दोनों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि दो अन्य को बचा लिया गया है, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान की जा रही है। अधिकारी ने बताया, आग लगने के कारणों के बारे में अभी तक जानकारी नहीं मिली है। आग लगने से पहले स्थानीय लोगों ने धमाके की आवाज सुनी थी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

प्रमुख खबरें

खेल रत्न, अर्जुन और द्रोणाचार्य अवॉर्ड विजेताओं की पूरी लिस्ट, जानें किसे मिला कौन सा पुरस्कार

Election year in Canada: विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टी को मिल रहा 50% सपोर्ट, ट्रूडो को लग सकता है झटका

गाजा पर इजरायल का सबसे घातक हवाई हमला, बच्चों समेत 18 की मौत, 24 घंटे में 30 से ज्यादा की मौत

नए साल पर PM Modi का संकल्प जुमलों से कम नहीं, मल्लिकार्जुन खड़गे का केंद्र पर वार