Nagpur में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 11, 2024

महाराष्ट्र में नागपुर के सोनेगांव और लोकमान्य नगर में हुई विभिन्न सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

सोनेगांव पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि पहली घटना बुधवार को दोपहर एक बजे सोमलवाडा चौक पर हुई, जिसमें हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) के कर्मचारी दिनेश लड़ी (26) की मोटरसाइकिल एक कंटेनर ट्रक से टकरा जाने के बाद गंभीर रूप से घायल हो गए।

बाद में उन्हें एक निजी अस्पताल में जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कंटेनर ट्रक चालक महबूब अशफाक खान (21) को गिरफ्तार कर लिया गया है।

एमआईडीसी पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि दूसरी घटना बुधवार देर रात लोकमान्य नगर इलाके में हुई, जिसमें राजू तुलसीराम वाघमारे (40) को रात नौ बजे एक ट्रक ने कुचल दिया। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।

प्रमुख खबरें

बिहार सरकार क्रिकेट स्टेडियम के विकास के लिए BCCI के साथ समझौता करेगी

एमएनएफ ने Lengpui airport को भारतीय वायुसेना को सौंपने की योजना का किया विरोध

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 के लिए नितीश कुमार रेड्डी को मिल सकता है मौका, चयनकर्ता कर रहे हैं बड़ा प्लान

Kazan ने खींचा दुनिया का ध्यान, गंगा के तट पर बसा ये शहर भारत के लिए क्यों है खास?