नेपाल में कोरोना वायरस के दो और मामले सामने आए; कुल मामले 59 हुए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 01, 2020

काठमांडू। नेपाल में शुक्रवार को कोरोना वायरस के दो और मामले सामने आए, जिससे देश में संक्रमण की कुल संख्या 59 हो गई है। स्वास्थ्य और जनसंख्या मंत्रालय के प्रवक्ता के अनुसार, रूपनदेही जिले के 25 वर्षीय एक व्यक्ति और पश्चिमी नेपाल में बांके जिले के नेपालगंज के एक अन्य 60 वर्षीय व्यक्ति को इस बीमारी से पीड़ित पाया गया है। इसके साथ, कोविड-19 के कुल पुष्ट मामले 59 तक पहुंच गए हैं। कोविड-19 के 16 रोगी पहले ही ठीक हो चुके हैं। अभी तक किसी की मौत की सूचना नहीं है। अब तक, देश भर में 12,577 लोगों की जांच की गई है। इस बीच, नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली ने शुक्रवार को अपने राजनीतिक विरोधियों पर कोरोना वायरस संकट के दौरान अस्थिरता पैदा करने का आरोप लगाते हुए उनकी आलोचना की।

इसे भी पढ़ें: माउंट एवरेस्ट के शिखर पर पहुंचा 5जी नेटवर्क, मिलेगी 1.66 Gbps की डाउनलोड स्‍पीड

गौरतलब है कि सत्तारूढ़ नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (नेकपा) के भीतर संघर्ष की खबरें स्थानीय मीडिया में सामने आई हैं। मतभेदों को दूर करने के चीन के प्रयासों के बीच नेकपा के अध्यक्ष पुष्प कमल दहल और वरिष्ठ नेता माधव कुमार ओली पर कथित तौर पर प्रधानमंत्री पद छोड़ने के लिए दबाव डाल रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर राष्ट्र को अपने संबोधन में, ओली ने कहा, ‘‘ऐसे समय में, जब हम कोरोना वायरस के प्रकोप से लड़ रहे हैं,मीडिया और कुछ लोग देश को अस्थिरता और पिछड़ेपन की ओर धकेलने का प्रयास कर रहे हैं।’’ उन्होंने कहा कि नेपाल ने हाल के वर्षों में मजबूत विचारधारा से प्रेरित लोगों के त्याग और संघर्ष के कारण प्रगति की है।

प्रमुख खबरें

ईरान ने दो साल से अधिक समय बाद ‘व्हॉट्सऐप’ और ‘गूगल प्ले’ से प्रतिबंध हटाया

हैती गिरोह के हमले में दो पत्रकारों की मौत, कई अन्य घायल

प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को क्रिसमस की बधाई दी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने लोगों को क्रिसमस की बधाई दी, प्रार्थना सभा में हिस्सा लिया