By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 25, 2019
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में गुरुवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो अज्ञात आतंकवादी मारे गए। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस और सुरक्षा बलों ने बिजबेहरा इलाके के बागेंद्र मोहल्ला में घेराबंदी करके तलाश अभियान शुरू किया था।
इसे भी पढ़ें: भाजपा इस बार 2014 से ज्यादा सीटों से सरकार बनाने जा रही है: अमित शाह
अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने तलाश दल पर गोलियां चलाईं, जिसका सुरक्षा बलों ने भी मुंह तोड़ जवाब दिया। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। उनके शव मौके से बरामद कर लिए गए हैं।
इसे भी पढ़ें: प्रियंका गांधी चुनाव लड़ें तो जीत मुश्किल, न लड़ें तो बीजेपी के तानें सुनें
आतंकवादियों और उनके संगठन की पहचान अभी नहीं हो पाई है। अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से हथियार एवं गोला बारूद भी बरामद किया गया है।