दिल्ली हवाई अड्डे पर 25 लाख रुपये की दवाओं के साथ किर्गिस्तान के दो नागरिक गिरफ्तार

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 21, 2023

दिल्ली हवाई अड्डे पर 25 लाख रुपये की दवाओं के साथ किर्गिस्तान के दो नागरिक गिरफ्तार

दिल्ली हवाई अड्डे पर सोमवार को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के कर्मियों ने 25 लाख रुपये के मिर्गी रोधी कैप्सूल के साथ किर्गिस्तान के दो नागरिकों को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

सीआईएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि इंदिरा गांधी हवाई अड्डे के टर्मिनल-3 पर दोपहर करीब 12 बजे सुरक्षा कर्मियों ने दो लोगों को गतिविधियों को संदिग्ध पाया, जिसके बाद उन्हें रोक लिया गया।

अधिकारी के मुताबिक, किर्गिस्तान के नागरिक दोनों यात्रियों के पास से पांच बड़े ट्रॉली बैग में भारी मात्रा में रेगापेन 300 एमजी कैप्सूल बरामद किए गए। उन्होंने बताया कि दोनों नागरिक आईजीआई हवाई अड्डे से तीन बजे उड़ान भरने वाले एअर अस्ताना विमान में सवार होकर अल्माटी के लिए निकलने वाले थे।

अधिकारी ने कहा, यात्री इतनी बड़ी मात्रा में दवाएं ले जाने के लिए वैध कारण नहीं दे सके, इसलिए उन्हें विमान से उतार दिया गया और सीमा शुल्क अधिकारियों को सौंप दिया गया।

प्रमुख खबरें

Bihar Police की बड़ी कार्रवाई, Tej Pratap Yadav के बॉडीगार्ड को ड्यूटी से हटाया, ट्रैफिक पुलिस ने आरजेडी नेता का काटा चालान

Bihar Police की बड़ी कार्रवाई, Tej Pratap Yadav के बॉडीगार्ड को ड्यूटी से हटाया, ट्रैफिक पुलिस ने आरजेडी नेता का काटा चालान

शिक्षा के साथ ज्ञान-विज्ञान से जुड़े, मुस्लिमों को Nitin Gadkari ने दी सलाह

Crew 10 इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पहुंचा, नौ महीने बाद बुधवार को घर के लिए रवाना होंगे Butch Wilmore और Sunita Williams

अब चेहरे पर एक्ने और रिंकल्स नहीं होगे, बस इन सही तरीके से करें फेसवॉश