अब चेहरे पर एक्ने और रिंकल्स नहीं होगे, बस इन सही तरीके से करें फेसवॉश

By दिव्यांशी भदौरिया | Mar 16, 2025

हम सभी रोजाना फेसवॉश से चेहरे को क्लीन तो करते हैं लेकिन सही तरीके से बिल्कुल नहीं करते हैं। फेसवॉश करते समय किन चीजों को फॉलो करना है जिससे आपकी स्किन और भी ज्यादा ग्लोइंग और सॉफ्ट बन सकती है। आजकल ज्यादातर लोग एक्ने, पिंपल, स्किन सैगिंग, रिंकल जैसी समस्याओं से परेशान रहते हैं। फेशवॉश करने का सही तरीका आपके चेहरे को और भी खूबसूरत बना देगा। फेसवॉश करते समय न करें ये गलतियां, जान लीजिए सही तरीका।

फेस वॉश करने का सही तरीका


हाथ को साफ करना जरुरी


लोग जल्दीबाजी में चेहरे को क्लीन करते हैं। इसलिए चेहरे को साफ करने से पहले हाथों का साफ करना बेहद जरुरी है क्योंकि हाथों पर सबसे ज्यादा जर्म्स होते हैं। अगर आप गंदे हाथों से चेहरे को साफ करेंगे तो एक्ने बढ़ने की संभावना बढ़ जाती है। 

चेहरे को करें गीले टिश्यू से साफ


ध्यान रहे कि चेहरे पर फेसवॉश लगाने से पहले स्किन पर जमा एक्स्ट्रा डर्ट को हटाना जरुरी है। आप किसी भी टॉवेल या फिर टिश्यू को गीला करके चेहरे पर जमा एक्स्ट्रा डर्ट को पोछ लें।


हाथों पर फोम बनाएं


जब आप फेशवॉ़श करें, तो सीधा चेहरे पर ना रगड़ें। इसलिए पहले हाथों पर फेसवॉश लें और थोड़े से पानी को डालकर फोम या झाग बना लें। फिर इस झाग वाले हिस्से को स्किन पर रब करें।


सर्कुलेश मोशन में करें सफाई


फोम के साथ उंगालियों को धीरे-धीरे आराम से सर्कुलेशन मोशन में चेहरे पर रगड़कर क्लीन करें। इससे स्किन सैगिंग की प्रॉब्लम नहीं होगी। ध्यान रखें कि तेजी से स्किन को ना रगड़ें। जेंटली सर्कुलेशन मोशन में रब कर फेस वॉश लगाएं।


 रुम टेंपरेचर वाले पानी से धोएं


हमेशा चेहरे को धोने के लिए ना ज्यादा गर्म और ना ही ज्यादा ठंडा पानी इस्तेमाल करें। हमेशा ल्यूक वार्म वाटर से चेहरे को धो लें।


ऑयली स्किन को ऐसे साफ करें


अगर आपकी ऑयली स्किन हैं तो आप चेहरे को अच्छी तरह से साफ करने के बाद ऑयली स्किन को टिश्यू से टैप-टैप करके सुखा लें। वहीं, ड्राई स्किन वाले को सॉफ्ट सूखे तौलिया से चेहरा थपथपाकर सुखाएं।

प्रमुख खबरें

हैदराबाद में पुलिस ने 55.5 लाख रुपये से अधिक मूल्य के पुराने नोट जब्त किए, चार लोग गिरफ्तार

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने प्रमुख नालों की स्थिति का निरीक्षण किया

हिमाचल के ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात, कई इलाकों में बारिश

PM Narendra Modi ने लेक्स फ्रिडमैन से की लंबी बातचीत, पॉडकास्ट में बचपन से लेकर आरएसएस तक कई विषयों पर की बात