सुरक्षाकर्मियों को मिली कामयाबी, उत्तर कश्मीर से JeM के दो सहयोगी गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 02, 2021

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा और बारामूला जिलों से सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद (जैश) के दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले में पुलिस को सूचना मिली कि कुछ राष्ट्रविरोधी तत्व हैं जो युवाओं को गलत बातें बताकर बरगलाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे इस उद्देश्य के लिए उन्हें हथियार, गोला-बारूद और अन्य साजोसामान उपलब्ध कराने के अलावा आतंकवाद का रास्ता अपनाने के लिए भी प्रेरित कर रहे थे। 

इसे भी पढ़ें: सरकार ने जम्मू-कश्मीर के लिए गैस पाइपलाइन परियोजना की घोषणा की 

प्रवक्ता ने कहा कि विशिष्ट सूचनाओं पर कार्रवाई करते हुए सुरक्षा बलों ने एक संदिग्ध को पकड़ा, जिसकी पहचान जिले के क्रालपोरा इलाके के अब्दुल मजीद खान के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि बलों ने उनके कब्जे से एक पिस्तौल, ती हैंड ग्रेनेड और 10 जिंदा कारतूस और गोला-बारूद जब्त किया। प्रवक्ता ने कहा कि पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह जैश संगठन से जुड़ा हुआ था और सीमा पार संचालकों के संपर्क में था जहां से उसे आतंकवाद में शामिल होने के लिए निर्दोष युवाओं की पहचान करने और उन्हें हथियार और गोला-बारूद देने के निर्देश मिले। 

इसे भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए 

प्रवक्ता ने कहा कि गिरफ्तार व्यक्ति ने बारामूला के सोपोर के संगरामा इलाके के निवासी शोकत अहमद मलिक को अपना साथी बताया। उन्होंने कहा कि इसी के तहत संगरामा में तलाशी अभियान चलाया गया जिससे आरोपी व्यक्ति की गिरफ्तारी हुई। उसके पास से एक पिस्तौल, पांच हैंड ग्रेनेड और 20 जिंदा कारततूस जब्त किए गए। प्रवक्ता ने कहा कि एक मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है।

प्रमुख खबरें

सर्दियों में ड्राई स्किन होगी दूर, बस इस तरह से चेहरे पर लगाएं फेस टोनर, पूरे दिन रहेंगी आप हाइड्रेट

IND vs AUS: यशस्वी जायसवाल ने किया कमाल, 15वें टेस्ट में ही कर ली गौतम गंभीर की बराबरी

महाराष्ट्र चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन चौंकाने वाला, अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन: Chavan

Uttarakhand में टैक्स फ्री हुई The Sabarmati Report, विक्रांत मेस्सी के साथ फिल्म के देखने के बाद CM Dhami ने की घोषणा