जनगणना के दौरान पाकिस्तान में दो भारतीय पकड़े गए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 31, 2017

कराची। पाकिस्तानी अधिकारियों ने गुरुवार को जनगणना के दौरान दो भारतीयों को हिरासत में ले लिया। पाक अधिकारियों का दावा है कि दोनों भारतीय देश में ‘‘गैरकानूनी’’ रूप से रह रहे हैं। सिंध के प्रांतीय जनगणना आयुक्त अब्दुल अलीम मेमन ने सिंध प्रांत के आठ जिलों में जनगणना का पहला दौर संपन्न होने के बाद संवाददाताओं को बताया कि पकड़े गए दोनों व्यक्तियों के पास कोई कानूनी दस्तावेज नहीं पाए गए।

 

‘‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’’ की खबर के अनुसार जनगणना के दौरान अधिकारियों ने दो भारतीय नागरिकों को हिरासत में लिया क्योंकि दोनों ‘‘गैरकानूनी’’ रूप से कराची में रह रहे थे। मेमन ने बताया ‘‘एक को कराची के गुलबर्ग शहर से गिरफ्तार किया गया। हमें उसके पास से एक डायरी मिली है।’’ अधिकारी ने बताया कि उन्होंने दोनों व्यक्तियों को आगे की जांच के लिए जांच एजेंसियों के सुपुर्द कर दिया है। पाकिस्तान में दो दशकों के बाद 15 मार्च को जनगणना शुरू हुई है।

 

प्रमुख खबरें

खेल रत्न, अर्जुन और द्रोणाचार्य अवॉर्ड विजेताओं की पूरी लिस्ट, जानें किसे मिला कौन सा पुरस्कार

Election year in Canada: विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टी को मिल रहा 50% सपोर्ट, ट्रूडो को लग सकता है झटका

गाजा पर इजरायल का सबसे घातक हवाई हमला, बच्चों समेत 18 की मौत, 24 घंटे में 30 से ज्यादा की मौत

नए साल पर PM Modi का संकल्प जुमलों से कम नहीं, मल्लिकार्जुन खड़गे का केंद्र पर वार