Uttar Pradesh की दो दर्जन सीटें बढ़ा रही हैं बीजेपी आलाकमान की टेंशन

By संजय सक्सेना | Mar 19, 2024

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में सहयोगियों समेत सभी 80 सीटें जीतने का लक्ष्य तय कर चुकी भाजपा को प्रदेश की दो दर्जन लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी तय करने में हाथ-पॉव फूल गये हैं। प्रदेश की बची हुई 24 लोकसभा सीटों के लिए आलाकमान एक-एक नाम पर गंभीरता से मंथन के साथ इस बात का भी आकलन कर रहा है कि कहीं कोई बगावत नहीं दिखाई दे। 


बगावत का संदेह इस इस लिये है क्योंकि माना जा रहा है कि भाजपा बची हुई सीटों के लिए प्रत्याशी घोषित करते हुए अपने कई सांसदों के टिकट काट सकती है तो इक्का-दुक्का सासदों के लोकसभा क्षेत्र में बदलाव भी हो सकता हैं। भाजपा को प्रदेश में लोकसभा चुनाव के पहले, दूसरे, पांचवें व सातवें चरण की तीन-तीन, तीसरे व पांचवें चरण के लिए पांच-पांच तथा चौथे चरण की दो सीटों के लिए प्रत्याशी घोषित करने बाकी हैं। बीजेपी दो मार्च को जारी की गई प्रत्याशियों की पहली सूची में 51 सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित किए थे। इनके अलावा पार्टी ने पांच सीटें अपने सहयोगी दलों को दी हैं। इनमें बिजनौर व बागपत रालोद, मीरजापुर व राबर्ट्सगंज अपना दल (एस) तथा घोसी सीट सुभासपा को दी गई हैं। अब भाजपा को शेष 24 सीटों पर प्रत्याशी घोषित करने हैं। इन 24 सीटों में 19 भाजपा के कब्जे में हैं पांच चार सीटों पर उसे वर्ष 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था। हारी हुई पांच सीटों में रायबरेली, सहारनपुर, मुरादाबाद, मैनपुरी और गाजीपुर शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें: स्वामी प्रसाद मौर्य और वरूण गांधी को लेकर अखिलेश यादव ने दिखाई दरियादिली

जीती हुई सीटों में से कुछ ऐसी हैं जिन पर भाजपा के कद्दावर नेता सांसद हैं। इनमें ब्रजभूषण शरण सिंह की कैसरगंज, मेनका गांधी की सुलतानपुर, केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह की गाजियाबाद, वरुण गांधी की पीलीभीत, डॉ. रीता बहुगुणा जोशी की प्रयागराज, सत्यदेव पचौरी की कानपुर, पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रहे रमापति राम त्रिपाठी की देवरिया सीट शामिल हैं। सपा से अलग होकर राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी बनाने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य की सांसद पुत्री संघमित्रा मौर्य की बदायूं सीट पर भी भाजपा ने पत्ते नहीं खोले हैं। माना जा रहा है कि ऐसी सीटों समेत कुछ अन्य सीटों पर भाजपा सिटिंग सांसदों के टिकट काट सकती है। बागपत सीट को रालोद को देने के बाद यहां से भाजपा के सांसद सत्यपाल सिंह को भाजपा कहां समायोजित करती है, इस पर भी निगाहें होंगी।  इसके अलावा भाजपा को बाराबंकी सीट पर भी निर्णय करना है। इस सीट के वर्तमान सांसद उपेन्द्र रावत को पार्टी की ओर से फिर से टिकट दिए जाने के बाद उनका एक आपत्तिजनक वीडियो वायरल हुआ था। रावत ने इंटरनेट मीडिया पर घोषणा की थी कि जब तक वह इस प्रकरण में निर्दाेष साबित नहीं होते, वह चुनाव नहीं लड़ेंगे।


भाजपा ने जिन सीटों पर अपने प्रत्याशी नहीं घोषित किये हैं उसमें सहारनपुर, मेरठ, गाजियाबाद, अलीगढ़, हाथरस, मुरादाबाद, फिरोजाबाद, मैनपुरी, बदायूं, बरेली, पीलीभीत, कानपुर, रायबरेली, कौशांबी, बहराइच, कैसरगंज, सुलतानपुर, फूलपुर, इलाहाबाद, मछलीशहर, भदोही, देवरिया, बलिया और गाजीपुर शामिल है।

प्रमुख खबरें

Germany के क्रिसमस बाजार में हुए जानलेवा हमले में एक बच्चे समेत पांच लोगों की मौत, Elon Musk ने की घटना की निंदा

Delhi Police का खुलासा, छात्रों को नहीं देनी थी परीक्षा, तो स्कूल को बम से उड़ाने की फर्जी धमकी दे डाली

Sambhal से आई बड़ी खबर, जमीन के नीचे मिली ऐतिहासिक विरासत रानी की बावड़ी, मिट्टी में थी दफन

भारत दूसरों को अपने फैसलों पर वीटो लगाने की अनुमति नहीं दे सकता: जयशंकर