जॉर्डन के अस्पताल में बिजली गुल होने से कोविड-19 के दो मरीजों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 25, 2021

अम्मान। जॉर्डन की राजधानी अम्मान में रविवार को एक अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में शॉर्ट सर्किट की वजह से बिजली गुल होने के बाद कोविड-19 के दो मरीजों की मौत हो गई। देश के स्वास्थ्य मंत्री ने यह जानकारी दी। निजी गार्डन अस्पताल में कोविड-19 मरीजों का उपचार किया जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्री फिरास अल-हवारी ने सरकारी मीडिया को रविवार को बताया कि इस घटना के बाद दो मरीजों की मौत हो गई।

इसे भी पढ़ें: एंटनी ब्लिंकन की भारत यात्रा: अफगानिस्तान के हालात और पाकिस्तान के आतंकी वित्त पोषण पर होगी चर्चा

इस बात की जांच की जा रही है कि क्या ये मौतें बिजली गुल होने की वजह से हुई है। इस घटना के बाद लोगों की भीड़ अस्पताल के बाहर एकत्र हो गई। सुरक्षा बलों ने अस्पताल को घेर लिया और मरीजों के परिजनों के प्रवेश पर रोक लगा दी। जॉर्डन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वायरस संक्रमण के 7,63,000 मामलों और 9,948 मरीजों की मौत की पुष्टि की है।

प्रमुख खबरें

कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान मरे युवक का गोरखपुर में हुआ अंतिम संस्कार

Tax के बदले Tax, ताजपोशी से पहले ट्रंप ने किस बात पर भारत को धमका दिया

Champions Trophy 2025 के लिए हाइब्रिड मॉडल पर लगी मुहर, इन 4 न्यूट्रल वेन्यू पर खेले जाएंगे मुकाबले

Ola CEO का कर्मचारियों को भेजा गया मेल वायरल, Work From Home की सुविधा का दुरुपयोग करने पर लगाई लताड़