जम्मू एयरपोर्ट के तकनीकी क्षेत्र के अंदर दो धमाके हुए, कोई हताहत नहीं; जांच जारी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 27, 2021

जम्मू। जम्मू हवाईअड्डे के अत्यधिक सुरक्षा वाले तकनीकी क्षेत्र में शनिवार देर रात पांच मिनट के अंतराल में दो विस्फोट हुए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट देर रात करीब सवा दो बजे हुए। पहले विस्फोट के कारण हवाईअड्डे के तकनीकी क्षेत्र में एक इमारत की छत ढह गई। इस स्थान की देखरेख का जिम्मा वायु सेना उठाती है और दूसरा विस्फोट जमीन पर हुआ। इसमें किसी के हताहत होने की तत्काल कोई जानकारी नहीं मिली थी।

इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार, यहां नहीं हो पाएगा कोई खेला: सिद्धार्थ नाथ सिंह

रक्षा प्रवक्ता ने कहा, ‘‘जम्मू में वायु सेना के अड्डे में धमाके की खबर मिली है। इसमें कोई जवान हताहत नहीं हुआ है और न ही कोई साजो सामान क्षतिग्रस्त हुआ है। जांच चल रही है और विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।’’ घटना के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके को कुछ ही मिनटों में सील कर दिया। सूत्रों ने बताया कि वायु सेना अड्डे पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और भारतीय वायु सेना के अधिकारियों की उच्च स्तरीय बैठक चल रही है। जम्मू हवाई अड्डा एक असैन्य हवाई अड्डा है।

प्रमुख खबरें

Vanakkam Poorvottar: Kuki और Meitei समुदाय के लोगों को सेनाध्यक्ष के बयान से क्या सीख लेनी चाहिए?

झारखंड के दरिंदे ने अपनी लिव-इन पार्टनर की हत्या की, शव को 50 टुकड़ों में काटा, कुत्ते को मिले अवशेष

DGP-IGP सम्मेलन को लेकर खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने दी घमकी, पुलिस हाई अलर्ट पर

Jammu-Kashmir में Terror Network पर हो रहा है दनादन एक्शन, कई लोग गिरफ्तार, हथियार और पैसा भी बरामद