Twitter: Elon Musk ने कहा अपने पद के लिए कोई पर्याप्त मूर्ख व्यक्ति मिलते ही इस्तीफा दे दूंगा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 21, 2022

 न्यूयॉर्क। ट्विटर के मालिक एलोन मस्क ने कहा कि जैसे ही उन्हें ‘‘अपने पद के लिए कोई पर्याप्त मूर्ख व्यक्ति’’ मिल जाएगा वह सोशल मीडिया कंपनी के मुख्य कार्यकारी के पद से इस्तीफा दे देंगे। मस्क ने मंगलवार को ट्वीट किया, ‘‘ जैसे ही मुझे कोई इस पद पर काम करने लायक कोई मूर्ख मिल जाएगा, मैं सीईओ के पद से इस्तीफा दे दूंगा। उसके बाद, मैं सिर्फ सॉफ्टवेयर और सर्वर टीम का संचालन करूंगा।’’

इसे भी पढ़ें: Earthquake: उत्तरी कैलिफोर्निया के कुछ हिस्सों में 6.4 तीव्रता का भूकंप आया

गौरतलब है कि मस्क (51) ने रविवार को एक ‘पोल’ में ट्विटर पर लोगों से पूछा था कि उन्हें ट्विटर के प्रमुख का पद छोड़ना चाहिए या नहीं। इस ‘सर्वेक्षण’ पर 1.7 करोड़ वोट आए, जिनमें से करीब 57.5 प्रतिशत लोगों ने ‘हां’, जबकि 42.5 प्रतिशत ने ‘ना’ का विकल्प चुना था। मस्क ने रविवार को ट्वीट किया था, ‘‘ मैं ‘पोल’ के परिणाम का पालन करूंगा।

प्रमुख खबरें

महाराष्ट्र: भिवंडी के कबाड़ गोदाम के परिसर में लगी आग; कोई घायल नहीं

क्या एकनाथ शिंदे ही हैं शिवसेना के असली सेनापति? महाराष्ट्र के शुरुआती रुझान क्या बता रहे हैं?

Maharashtra Result: शिवसेना के साथ भी, उद्धव के बाद भी...बीजेपी ने पकड़ ली है लोगों की कौन सी नब्ज, तीसरी बार माना जा रहा जाणता राजा

मणिपुर: जिरीबाम में कड़ी सुरक्षा के बीच नौ शवों का अंतिम संस्कार किया गया