ट्विटर ने 140 शब्दों की सीमा में किया थोड़ा बदलाव

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 31, 2017

सान फ्रांसिस्को। ट्विटर ने अपने यूजर्स को आकर्षित करने के लिए अपने सॉफ्टवेयर में एक नया बदलाव किया है जिसमें 140 शब्दों की सीमा में यूजर्स नेम को शामिल नहीं किया जाएगा। ट्विटर ने अधिक लोगों को ट्विटर की ओर आकर्षित करने और इस मंच को इस्तेमाल के लिए आसान बनाने के मकसद से करीब एक साल पहले यह शब्दों की सीमा में ढील देने की घोषणा की थी।

 

ट्विटर के उत्पाद प्रबंधक शशांक रेड्डी ने गुरुवार को एक ऑनलाइन पोस्ट में कहा ‘‘जैसा कि हमने कहा था कि हम उन तरीकों पर काम कर रहे हैं जिनके जरिए आप अपनी बात 140 से अधिक शब्दों में कह पाएं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अब आप जब किसी व्यक्ति या समूह को जवाब (रिप्लाय) देंगे तो आपके 140 शब्दों के ट्वीट में यूजरनेम को नहीं गिना जाएगा।’’ रेड्डी ने कहा, ‘‘हमारा काम अभी पूरा नहीं हुआ है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम इस क्षेत्र में काम करते रहेंगे कि कैसे ट्विटर पर बातचीत को बेहतर एवं इस्तेमाल के लिए आसान बनाया जाए।’’ ट्विटर को इन दिनों फेसबुक और इंस्टाग्राम से काफी प्रतिस्पर्धा मिल रही है और आजकल लोग संदेश (टेक्सट मेसेज) लिखने से अधिक वीडियो और तस्वीरें साझा (शेयर) करने में रुचि रखते हैं।

 

प्रमुख खबरें

Baharaich Voilence: जूमे की नमाज के लिए बेहद टाइट है सिक्योरिटी, बाहरी लोगों की एंट्री पर प्रतिबंध

किम जोंग उन ने अपने सैनिकों से द. कोरिया को शत्रु राष्ट्र के रूप में देखने को कहा

ठाणे में पत्नी की हत्या करने के बाद फरार हुआ आरोपी वाराणसी से पकड़ा गया

बंगाल: सियालदह ईएसआई अस्पताल में आग लगी, कोई हताहत नहीं