किसान आंदोलन के संबंध में ट्वीट भारत को बदनाम करने की साजिश : फडणवीस

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 04, 2021

नागपुर। किसानों के प्रदर्शन के समर्थन में कुछ अंतरराष्ट्रीय हस्तियों और कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए ट्वीट को लेकर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि यह भारत को बदनाम करने तथा देश में अशांति एवं अफरा-तफरी उत्पन्न करने की अंतरराष्ट्रीय साजिश का हिस्सा है। फडणवीस ने यहां संवाददाताओं से कहा कि कुछ बाहरी शक्तियां भारत में कोई स्थिरता नहीं चाहतीं और यह अब इन ट्वीट के जरिए उजागर हो गया है। उन्होंने कहा, ‘‘इन ट्वीट से खुलासा हुआ है कि किस तरह की अंतरराष्ट्रीय साजिश चल रही है।

इसे भी पढ़ें: भारतीय किसानों के समर्थन में आए NBA स्टार्स, किसानों की चिकित्सा सहायता के लिए दिए 10000 डॉलर

किसानों के प्रदर्शन के मंच का इस्तेमाल कर भारत को बदनाम किया जा रहा है।’’ पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि अब यह सामने आ गया है कि देश में अफरा-तफरी और अशांति उत्पन्न करने के लिए किस तरह योजनाएं बनाई जा रही हैं। केंद्र ने बुधवार को पॉप गायिका रिहाना और जलवायु कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग जैसी अंतरराष्ट्रीय हस्तियों पर निशाना साधा, जिन्होंने ट्वीट और सनसनीखेज हैशटैग एवं टिप्पणियों के जरिए किसानों के प्रदर्शन का समर्थन किया था।

इसे भी पढ़ें: जो रूट ने कहा- इंग्लैंड की जर्सी में पहली बार मैदान पर उतरना मेरे लिये गौरवशाली क्षण था

उल्लेखनीय है कि केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर हजारों किसान पिछले दो महीने से अधिक समय से प्रदर्शन कर रहे हैं। पिछले सप्ताह पुणे में एल्गार परिषद के सम्मेलन में कथित आपत्तिजनक टिप्पणियों के बारे में पूछे जाने पर फडणवीस ने कहा कि कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए थी। पुणे पुलिस ने 30 जनवरी को हुए इस कार्यक्रम में धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में मंगलवार को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र शरजील उस्मानी के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

प्रमुख खबरें

Trump की जीत के बाद भारत की ओर से पहली बड़ी यात्रा, विदेश मंत्री जयशंकर 24-29 दिसंबर तक अमेरिका के दौरे पर रहेंगे

Christmas Tree Decoration Tips । अपने क्रिसमस ट्री को प्रो की तरह सजाने के फॉलो करें ये टिप्स

किसी हथियार की अनुमति नहीं, संसद में हाथापाई के दौरान चूक से CISF का इनकार

पीरियड्स में मुश्किल से मुश्किल दर्द और गुस्से को कैसे नियंत्रित करें, जानें यह नुस्खा