By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 13, 2019
बेरूत। पूर्वोत्तर सीरिया में कुर्द लड़ाकों के नियंत्रण वाले क्षेत्र में तुर्की की सैन्य कार्रवाई में शनिवार को एक महिला नेता समेत कम से कम नौ नागरिकों को “मौत के घाट उतार दिया’’ गया। संघर्ष पर नजर रखने वाली संस्था सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने यह जानकारी दी। संस्था ने कहा कि नौ नागरिकों की तल अब्याद कस्बे के दक्षिण में अलग-अलग मौकों पर हत्या कर दी गई।
इसे भी पढ़ें: सीरिया पर तुर्की के हमले की जद में आए अमेरिकी सैनिक: पेंटागन
कुर्द लड़ाकों का कहना है कि मारे गए लोगों में कुर्दी नेता हेवरिन खलाफ और उनका चालक भी शामिल है। कुर्द लड़ाकों की अगुवाई वाले सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेज (एसडीएफ) की राजनीतिक शाखा ने एक बयान में बताया कि 35 वर्षीय खलाफ को तुर्की समर्थित हमले के दौरान उनकी कार से बाहर निकाला गया और तुर्की का समर्थन कर रहे लड़ाकों ने उनकी हत्या कर दी। शाखा ने कहा कि यह इस बात का साफ-साफ प्रमाण है कि तुर्की निहत्थे नागरिकों के प्रति अपनी आपराधिक नीति जारी रखे हुए है।
इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान ने सीरिया पर तुर्की के हमले का किया समर्थन
खलाफ फ्यूचर सीरिया पार्टी की महासचिव थीं। कुर्द राजनीति के विशेषज्ञ मुतलु सिविरोगलु ने उनकी मौत को “बड़ी क्षति” बताया है। कुर्द कार्यकर्ताओं ने इन हत्याओं के दो वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किए हैं जिसकी निगरानी संस्था ने पुष्टि भी की है। ऑब्जर्वेटरी के मुताबिक इन हत्याओं के साथ ही हमले की शुरुआत से सीरिया में अब तक कम से कम 38 आम लोग मारे जा चुके हैं। शनिवार देर रात सीरियन नेशनल आर्मी ने कहा कि अनुचित व्यवहार करने वालों पर कड़े प्रतिबंध लगाए जाएंगे और सैन्य अवज्ञा के लिए कानून के समक्ष लाया जाएगा।