Turkish के राष्ट्रपति एर्दोआन को चुनाव में जीत की उम्मीद

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 15, 2023

अंकारा। तुर्किये के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन ने कहा कि वह देश का राष्ट्रपति चुनाव अब भी जीत सकते हैं लेकिन अगर चुनाव दूसरे दौर में जाता है तो वह देश के फैसले का सम्मान करेंगे। अंकारा में समर्थकों से बातचीत में एर्दोआन ने कहा कि रविवार को हुए चुनाव के अनाधिकारिक नतीजे अभी स्पष्ट नहीं है लेकिन उन्होंने ‘‘स्पष्ट बढ़त मिलने’’ का दावा किया। एर्दोआन ने सोमवार सुबह कहा, ‘‘हमें अभी तक नहीं पता कि क्या चुनाव पहले दौर में ही समाप्त हो जाएगा. अगर हमारा देश दूसरे दौर में जाने का फैसला करता है तो उसका भी स्वागत है।’’

इसे भी पढ़ें: Thailand general election: मतगणना के शुरुआती रूझानों में विपक्षी दल आगे

उन्होंने कहा कि विदेश में रह रहे तुर्किये के नागरिकों के मतों की अभी गणना नहीं की गयी है। करीब दो दशक से सत्ता में बने रहने वाले एर्दोआन को रविवार को हुए चुनाव में कड़े मुकाबले का सामना करना पड़ा। यह चुनाव मुख्यत: अर्थव्यवस्था, नागरिक अधिकार और फरवरी में आए भूकंप जैसे घरेलू मुद्दों पर ही केंद्रित रहा। अगर किसी उम्मीदवार को 50 प्रतिशत से अधिक वोट नहीं मिलते हैं तो पहले दौर के शीर्ष दो उम्मीदवारों के बीच 28 मई को निर्णायक मुकाबला होगा।

प्रमुख खबरें

गुरु तेग़ बहादुर के बलिदान दिवस पर भाजपा और सपा नेताओं ने उन्हें दी श्रद्धांजलि

दिल्ली की वायु गुणवत्ता में हुआ मामूली सुधार

जम्मू कश्मीर के राजौरी में आतंकवादियों के सहयोगी को पीएसए के तहत हिरासत में लिया गया

सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से आठ कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 1.55 लाख करोड़ रुपये बढ़ा