दिल्ली की वायु गुणवत्ता में हुआ मामूली सुधार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 24, 2024

राष्ट्रीय राजधानी की वायु गुणवत्ता में रविवार को मामूली सुधार हुआ और इससे संबंधित सूचकांक ‘गंभीर’ श्रेणी से घटकर ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आ गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, दिल्ली में सुबह आठ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 357 दर्ज किया गया, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है जबकि शनिवार शाम चार बजे 24 घंटे का औसत एक्यूआई 412 था।

हालांकि, आनंद विहार में वायु गुणवत्ता फिर भी ‘गंभीर’ श्रेणी में ही रही और एक्यूआई 404 दर्ज किया गया। राजधानी की वायु गुणवत्ता लगभग एक महीने से खतरनाक बनी हुई है। यहां 30 अक्टूबर को पहली बार एक्यूआई ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया था, जिसके बाद लगातार 15 दिन तक यह इसी श्रेणी में रहा।

दिल्ली में पिछले रविवार को वायु गुणवत्ता और भी खराब होकर ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच गई थी तथा सोमवार एवं मंगलवार को भी यह इसी श्रेणी में रही। राजधानी में बुधवार को वायु गुणवत्ता ‘बेहद गंभीर’ श्रेणी में पहुंच गई थी।

बृहस्पतिवार को अनुकूल हवाओं के कारण स्थिति में मामूली सुधार हुआ लेकिन शुक्रवार को फिर से वायु गुणवत्ता खराब होने लगी तथा यह दोबारा ‘गंभीर’ श्रेणी के करीब पहुंच गई। दिल्ली में शनिवार को एक्यूआई ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज किया गया।

वायु गुणवत्ता के ‘गंभीर’ श्रेणी में होने के कारण यह स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का कारण बनती है। मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

इसने कहा कि यहां सुबह या रात के समय हल्का कोहरा छाए रहने तथा अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। राजधानी में सुबह साढ़े आठ बजे आर्द्रता का स्तर 75 प्रतिशत दर्ज किया गया।

प्रमुख खबरें

दो भारतीयों के बीच शतरंज विश्व खिताब के लिए मुकाबले से हैरानी नहीं होगी: Swidler

विधानसभा चुनावों के नतीजों पर प्रतिक्रिया देगा Stock market, वैश्विक रुख से भी मिलेगी दिशा

IPL 2025 Mega Auction से पहले इस ऑलराउंडर का खुलासा, कहा- पंजाब किंग्स के लिए नहीं चाहता खेलना

अपने अमेरिकी भागीदार के साथ मध्यम आकार की इलेक्ट्रिक बाइक का विकास कर रही है Hero MotoCorp