By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 30, 2019
इस्तांबुल। तुर्की की वायु सेना ने रविवार को सीरियाई सीमा पर एक अज्ञात ड्रोन को मार गिराया। इस ड्रोन ने कई बार तुर्की के वायु क्षेत्र का उल्लंघन किया। तुर्की के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि सेना ने सीमा के समीप ड्रोन का पता लगाया जो तुर्की के वायु क्षेत्र में छह बार घुसा था। उसे आखिरकार एफ-16 लड़ाकू विमानों ने मार गिराया।
इसे भी पढ़ें: उत्तरी सीरिया में रेफ्रिजरेटर ट्रक में हुआ बम विस्फोट, 11 नागरिकों की मौत
रक्षा मंत्रालय ने कहा कि शनिवार को छह बार तुर्की के वायु क्षेत्र का उल्लंघन करने वाले मानवरहित वायु यान को देश के दो एफ-16 लड़ाकू विमानों ने मार गिराया। उन्होंने अपने आधिकारिक टि्वटर अकाउंट पर गिराए गए ड्रोन की तस्वीरें भी साझा कीं। मंत्रालय ने कहा कि अज्ञात विमान स्थानीय समयानुसार रात एक बजकर 24 मिनट पर गिराया गया। ड्रोन का मलबा सिल्डिरोबा अड्डे पर पाया गया।