साम्बा में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास सुरंग का पता चला

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 14, 2017

जम्मू। बीएसएफ ने साम्बा जिले में पाकिस्तान की तरफ अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक सुरंग का पता लगाया है जिससे आतंकवादियों के घुसपैठ का प्रयास नाकाम हो गया। बीएसएफ के उपमहानिरीक्षक धर्मेन्द्र पारीक ने आज यहां संवाददाताओं को बताया कि सुरंग निरोधक अभ्यास के दौरान बीएसएफ ने सोमवार को रामगढ़ सेक्टर में भारतीय सीमा के अंदर बाड़ से पहले करीब 20 मीटर लंबी सुरंग का पता लगाया।

 

उन्होंने कहा कि सुरंग का आकार ढाई फुट लंबा और ढाई फुट चौड़ा है। उन्होंने बताया कि सुरंग का पता लगने से भारतीय क्षेत्र में आतंकवादियों को घुसाने के पाकिस्तान की नापाक साजिश को टाल दिया गया है। बीएसएफ के अधिकारी ने कहा कि सुरंग का छोर पाकिस्तान की तरफ पाया गया और यह क्षेत्र में भारतीय सीमा से करीब 20 मीटर पहले खत्म हो जाता है। डीआईजी ने बताया, ‘‘सुरंग अभी तक पूरा नहीं हो पायी है और बाड़ के पास तक पहुंचने से पहले ही इसका पता लगा लिया गया।’’

 

प्रमुख खबरें

बिहार सरकार क्रिकेट स्टेडियम के विकास के लिए BCCI के साथ समझौता करेगी

एमएनएफ ने Lengpui airport को भारतीय वायुसेना को सौंपने की योजना का किया विरोध

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 के लिए नितीश कुमार रेड्डी को मिल सकता है मौका, चयनकर्ता कर रहे हैं बड़ा प्लान

Kazan ने खींचा दुनिया का ध्यान, गंगा के तट पर बसा ये शहर भारत के लिए क्यों है खास?