समर्स में स्टाइल के साथ मिलेगा कम्फर्ट भी, जानें ट्रांसपेरेंट ऑउटफिट पहनने के तरीके

By प्रिया मिश्रा | Jun 22, 2022

आजकल ट्रांसपेरेंट आउटफिट बहुत ट्रेंड में हैं। स्टाइलिश होने के साथ-साथ यह समर्स के लिए भी परफेक्ट माने जाते हैं। आपने कई बॉलीवुड सेलेब्स को भी ट्रांसपेरेंट आउटफिट्स में देखा होगा। लेकिन ट्रांसपेरेंट आउटफिट को हमेशा अच्छी तरह कैरी करना चाहिए वरना यह देखने में भद्दा भी लग सकता है। अगर आप भी गर्मियों में ट्रांसपेरेंट आउटफिट पहनना चाहती हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देने जा रहे हैं जिससे आपको एक स्टाइलिश लुक मिलेगा-


अगर आप ट्रांसपेरेंट आउटफिट पहनना चाहती हैं तो रैप ड्रेस पहन सकती हैं। आजकल बाजार में ट्रांसपेरेंट फैब्रिक में अलग अलग डिजाइन वाली रैप ड्रेस मिलती है। ट्रांसपेरेंट रैप ड्रेस के नीचे आप कैमिसोल टॉप और शॉर्ट्स पहन सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: हुमा कुरैशी के यह एथनिक लुक्स फैमिली फंक्शन के लिए हैं एकदम परफेक्ट

आमतौर पर हम ट्रांसपेरेंट आउटफिट को एक ही स्टाइल से पहनते हैं। लेकिन अगर आप एक अलग लुक पाना चाहती हैं ट्रांसपेरेंट टॉप तो या ब्लाउज के साथ डंगरी पहन सकती हैं। यह आपको बिल्कुल यूनिक और स्टाइलिश लुक देगा।


अगर आप समर्स में ट्रांसपेरेंट आउटफिट पहनना चाहती हैं तो आप स्किन कलर के कपड़ों का चुनाव कर सकती हैं। फैशन एक्सपर्ट के मुताबिक अपनी स्किन टोन से मैच करते हुए कपड़ों का चुनाव करें। आप टॉप से लेकर स्कर्ट्स या शॉर्ट्स सेलेक्ट कर सकती हैं। आप जब इस तरह ट्रांसपेरेंट आउटफिट पहनेंगी तो इससे आपको एक अच्छी लेयरिंग मिलेगी। इस लुक में बेहद स्टाइलिश नजर आएंगी।


आप ट्रांसपेरेंट ब्लाउज या टॉप के नीचे कैमी टॉप भी पहन सकती हैं। ट्रांसपेरेंट आउटफिट के नीचे कैमी टॉप से एक अच्छी लेयरिंग मिलेगी। आप अपने टॉप से मैचिंग का कैमी टॉप पहन सकती हैं या फिर न्यूट्रल टोन का टॉप पहन सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: सोनाक्षी सिन्हा के इन लुक्स को बनाएं पार्टी का हिस्सा

आप ट्रांसपेरेंट शार्ट या टॉप के साथ स्कर्ट पहन सकती हैं। ट्रांसपेरेंट शर्ट के नीचे आप मैचिंग कलर का ब्रा टॉप पहन सकती हैं। इस लुक को आप कैजुअल और फॉर्मल दोनों तरह से कैरी कर सकती हैं।


जरूरी नहीं है कि आप ट्रांसपेरेंट ड्रेस के साथ स्कर्ट या शॉर्ट्स ही पहनें। आप ट्रांसपेरेंट लॉन्ग ड्रेस के साथ जींस पहन सकती हैं। इस लुक में आप बेहद स्टाइलिश नजर आएंगी।


आप ना केवल ट्रांसपेरेंट टॉप या ड्रेस, बल्कि ट्रांसपेरेंट स्कर्ट भी पहन सकती हैं। जी हां, आप लॉन्ग शर्ट या ड्रेस के साथ ट्रांसपेरेंट स्कर्ट को ब्लॉक कर सकती हैं।

 

- प्रिया मिश्रा 

प्रमुख खबरें

Amazfit की स्मार्ट रिंग भारत में हुई लॉन्च, रखेगी सेहत का ख्याल, जानें कीमत और फीचर्स

कृषि मंत्री Shivraj Singh Chauhan ने पीएंडके उर्वरक पर सब्सिडी देने के सरकार के फैसले का स्वागत किया

बेटियों के साथ दरिंदगी करने वालों का गैंग बन चुकी है सपा: सीएम योगी

China ने Taiwan को हथियार बेच रही अमेरिकी कंपनियों पर प्रतिबंधों की घोषणा की