Amazfit की स्मार्ट रिंग भारत में हुई लॉन्च, रखेगी सेहत का ख्याल, जानें कीमत और फीचर्स

By Kusum | Sep 18, 2024

Amazfit helio ring भारत में लॉन्च हो गई है। ये अमेजफिट की पहली स्मार्ट रिंग है, जिसकी घोषणा कंस्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो 2024 में की गई थी। ये रिंग कई खूबियों से पैक्ड है। ऐसे में लोग जो अपनी सेहत को लेकर फिक्रमंद हैं, रिंग उनके बड़े काम आ सकती है। ये अपने यूजर्स के स्ट्रेस को ट्रैक करती है। उनका हार्ट रेट और ब्लड में ऑक्सीजन का लेवल बताती है। 

Amazfit helio ring की कीमत

Amazfit helio ring की कीतम की बात करें तो, ये 24999 रुपये की है। एमेजॉन और कंपनी की वेबसाइट से इसे प्री-ऑर्डर किया जा सकता है। 27 सितंबर से डिलिवरी शुरू की जाएगी। 


Amazfit helio ring की खासियत

Amazfit helio ring के स्पेक्स की बात करें तो ये रिंग तीन साइज- साइज 8: 24mm डायामीटर, साइज 9:25.7 डायामीटर और साइज 10:27.3 डायामीटर में लाया गया है। 

 

साथ ही इसका वजन सिर्फ 4 ग्राम है। अमेजफिट रिंग को स्किन फ्रेंडली टाइटेनियम अलॉय मटीरियल से बनाया गया है। दावा है कि एक बार चार्ज करने पर ये 4 दिन चलती है और फिर वायरलैस चार्ज हो जाती है। 2 घंटे से कम समय में इसे चार्ज किया जा सकता है। रिंग को पहनकर पानी में 10 मीटर गहराई तक तैरा जा सकता है। 


Amazfit helio ring में कई हेल्थ खूबियों को जोड़ा गया है। जैसे ये हार्ट रेट को ट्रैक करती है। SpO2 का पता लगाती है। स्ट्रेस यानी तनाव को ट्रैक कर सकती है। रिंग में खूबी है कि ये अपने यूजर की नींद की गहराई से विश्लेषण कर सकती है। यूजर का मेंटल और फिजिकल एनालिसिस करती है। ये फास्ट वायरलैस चार्जिंग को सपोर्ट करती है और Zepp ऐप से कनेक्ट होकर सारा डेटा दिखाती है। 


साथ ही ये एंड्राइड और आईओएस दोनों डिवाइसेज से कनेक्ट हो जाती है। एंड्राइड 7 से ऊपर रन करने वाले फोन और iOS 12 या उससे आगे की आईफोन पर काम करती है।

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, लेकिन झेलनी पड़ी इन टीमों से हार

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स