Nazar Dosh Upay: नजर दोष से बचने के लिए आजमाएं ये अचूक उपाय, बनने लगेंगे बिगड़े हुए काम

By अनन्या मिश्रा | Oct 31, 2023

आप सभी ने बुरी नजर के बारे में तो जरूर सुना होगा। बता दें कि बुरी नजर सिर्फ बच्चों को ही नहीं बल्कि हमारी नौकरी, बिजनेस, कॅरियर और स्वास्थ्य पर भी लग जाती है। जिस व्यक्ति को नजर दोष लगता है, वह हमेशा किसी ना किसी समस्या से परेशान रहता है। दरअसल, हमारे आसपास नकारात्मक और सकारात्मक दो तरह की ऊर्जा मौजूद होती हैं। यह दोनों ही ऊर्जाएं व्यक्ति की सोच, व्यवहार और क्रिया के रूप में मिल जाती है।


जब किसी व्यक्ति के ऊपर बुरी नजर लगती है, तो उस पर नकारात्मक ऊर्जा का प्रकोप बढ़ जाता है। जिसके कारण ना सिर्फ हमारे स्वास्थ्य बल्कि तरक्की पर भी बुरा असर पड़ता है। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बुरी नजर से छुटकारा पाने के कुछ आसान उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं। इन उपायों को आजमाने से आप बुरी नजर से छुटकारा पा सकते हैं।  

इसे भी पढ़ें: Rudraksha Niyam: अगर आप भी पहनने जा रहे रुद्राक्ष तो पहले जान लें ये नियम, भूलकर भी न करें ऐसी गलतियां


बुरी नजर उतारने के उपाय

बच्चों को बुरी नजर काफी ज्यादा जल्दी लग जाती है। ऐसे में अगर बुरी नजर लगने के कारण बच्चा दूध नहीं पी रहा है। तो थोड़ा सा दूध लेकर बच्चे के सिर से तीन बार उतारा कर दें। फिर उस दूध को कुत्ते को पिला दें। ऐसे करने से बच्चे को नजर दोष से निजात मिल जाएगी।


अगर किसी व्यक्ति की कोई बिजनेस या व्यवसाय ठीक से नहीं चल रहा है और व्यवसाय में लगातार घाटा हो रहा है। तो ऑफिस या दुकान में आप नींबू और मिर्च टांग दें। इस उपाय को करने से ना सिर्फ नजर दोष बल्कि वास्तु दोष से भी छुटकारा मिल जाएगा।


घर के किसी बड़े सदस्य को अगर नजर दोष लग गया है। तो उस व्यक्ति को लिटा दें और फिर फिटकरी का एक टुकड़ा लेकर सिर से लेकर पैर तक सात बार उतारा कर लें। इसके बाद उस फिटकरी को जला दें। ऐसा करने से बुरी नजर से निजात मिल जाएगी।


बुरी नजर से छुटकारा पाने के लिए थोड़ा सा सेंधा नमक लेकर अपने सिर से 7 बार उतार लें। फिर उस नमक को एक गिसाल पानी में डालकर फेंक दें।


अगर किसी बच्चे को बार-बार नजर दोष की शिकायत हो रही है। तो उसके गले में काले धागे में हाय वाली चांदी का लॉकेट पहना दें। इससे बच्चे को नजर नहीं लगेगी। 


कई बार खाना खाने के दौरान व्यक्ति को बुरी नजर लग जाती है। जिसके कारण उसका खाना खाने का मन नहीं होता है। ऐसी स्थिति में सिर के ऊपर से इमली की 3 टहनियां लेकर सात बार उतार लें।


कई बार घर को भी नजर दोष लग जाता है। जिसके कारण घर में लड़ाई-झगड़े होने लगते हैं। ऐसे में इस समस्या से बचने के लिए पानी में नमक मिलाकर घर की फर्श पर पोछा लगाएं। इससे निगेटिव एनर्जी खत्म होती है।

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, लेकिन झेलनी पड़ी इन टीमों से हार

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स