फर्नीचर में लग गया है दीमक तो आजमाएं ये आसान उपाय, जड़ से खत्म होगी समस्या

By प्रिया मिश्रा | Mar 08, 2022

हर व्यक्ति अपने घर को सजाता संवारता है। घर सजाने के लिए लोग अक्सर महंगे फर्नीचर खरीदते हैं। लेकिन अगर फर्नीचर में दीमक लग जाए तो इससे हजारों की चपत लग जाती है। खास तौर पर गर्मीयों या बरसात के मौसम में लड़की के फर्नीचर में दीमक लगना एक आम समस्या है। दीमक जिस भी समान में लगती है उसे अंदर से खोखला बना देती है। ऐसे में आप फर्नीचर को दीमक से बचाने के लिए कुछ घरेलू नुस्खे अपना सकते हैं -

इसे भी पढ़ें: इन छोटे-छोटे टिप्स को करें फॉलो, प्याज नहीं होगा अंकुरित

फर्नीचर में पानी लगने से वह खराब होने लगता है और उसमें दीमक लग जाता है। इससे बचाव के लिए घर में फर्नीचर के आसपास पानी न जमा होने दें। सीलन या नमी वाली जगहों पर दीमक ज्यादा पनपते हैं इसलिए इस समस्या को दूर करें।


अगर फर्नीचर में दीमक लग जाए तो उसे धूप में सुखाएं। अंधेरे वाली जगहों पर दीमक ज्यादा पनपते हैं। ऐसे में धूप की रोशनी और गर्माहट से दीमक खत्म हो जाते हैं।


अगर आपको फर्नीचर में दीमक लगा दिखे तो उस पर नमक डाल दें। नमक के इस्तेमाल से दीमक धीरे-धीरे गलत कर नष्ट हो जाएगा।


कड़वा चीजों से भी दीमक मर जाते हैं। अगर फर्नीचर में दीमक लग जाए तो उस जगह पर नीम का पाउडर छिड़क दें। इसके अलावा पानी में नींबू और करेला उबालकर उस पानी से भी फर्नीचर को भी साफ कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: अपने आशियाने को सजाने के लिए फॉलो करें ये पॉपुलर होम डेकॉर ट्रेंड्स

दीमक को नष्ट करने के लिए आप साबुन के पानी का इस्तेमाल भी कम कर सकते हैं। इसके लिए 4 कप पानी में डिश सोप घोलें और इस घोल से रोज अपने फर्नीचर की सफाई करें।


फर्नीचर से दिमाग को हटाने के लिए आप फर्नीचर के पास कोई गीली लकड़ी रख दें। गीली लकड़ी की खुशबू से सारे दीमक उसमें चले जाएंगे।

 

- प्रिया मिश्रा 

प्रमुख खबरें

शतरंज खिलाड़ी Tania Sachdev ने दिल्ली सरकार से मान्यता नहीं मिलने पर दुख जताया

Rukmani Ashtami 2024: रुक्मिणी अष्टमी के दिन इस तरह से पूजा, जानें पूजन की सामग्री और इसका महत्व

अंबेडकर को लेकर नहीं थम रहा सियासी संग्राम, रवि शंकर प्रसाद बोले- नाटक कर रही है कांग्रेस

Dune Prophecy | शो रनर Alison Schapker ने Tabu की जमकर की तारीफ, कहा- अविश्वसनीय रूप से करिश्माई और एक बेहतरीन अदाकारा हैं