Designer Suits: सिंपल और क्लासी लुक पाने के लिए ट्राई करें ये डिजाइनर पेस्टल कलर के सूट

By अनन्या मिश्रा | Aug 02, 2024

आजकल हर रोज फैशन का ट्रेंड बदल रहा है। जहां महिलाएं व लड़कियां वेस्टर्न पहनना पसंद करती हैं, तो वहीं वह एथनिक भी बड़े स्टाइल से कैरी करती हैं। वैसे तो मार्केट में सूट के कई ऑप्शन मिल जाते हैं। लेकिन कई बार महिलाएं व लड़कियां कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं। ऐसे में यदि आप की कुछ हटकर सूट पहनना चाहती हैं, जिसमें आपको सिंपल और क्लासी लुक मिल सके, तो यह आर्टिकल आपके लिए है।

 

क्योंकि आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको लेटेस्ट डिजाइन वाले ये पेस्टल कलर के कुछ सूट के बारे में बताने जा रहे हैं। जिनको आप किसी भी पार्टी या फंक्शन आदि में कैरी कर सकती हैं।


फ्लोरा पेस्टल सूट

अगर आप किसी इवेंट या पार्टी में सूट पहनकर जाना चाहती हैं और आप सिंपल लुक चाहती हैं, तो आप फ्लोरा पेस्टल सूट कैरी कर सकती हैं। यह सूट कॉटन में है और इसके साथ ऑर्गेंजा दुपट्टा होता है। इस सूट में हैंड प्रिंटेड और गोटा एम्ब्रॉयडरी की गई है। आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से इस सूट को ले सकती हैं। आप 1000 रुपए तक में यह सूट मिल जाएगा।


सिल्क हैंड वर्क सूट

सिल्क हैंड वर्क सूट को आप कई खास मौकों पर कैरी कर सकती हैं। यह सूट सिल्क में है और इसका दुपट्टा ऑर्गेंजा में है। इस सूट के साथ आप हील्स कैरी कर सकती हैं और अपने बालों को स्ट्रेट करके स्टाइल कर सकती हैं। बाजार में आपको आसानी से इस तरह के सूट मिल जाएंगे। आप चाहें तो ऑनलाइन भी इस तरह के सूट ले सकती हैं। बता दें 700-800 रुपए तक में आपको यह सूट मिल जाएगा।


साटन पस्टेल सूट

अगर आप सिंपल लुक चाहती हैं, तो आप साटन पेस्टल सूट पहन सकती हैं। यह सूट डिजिटल प्रिंट में है और इसमें हैवी एंब्रॉयडरी का वर्क किया गया है। सिंपल लुक के लिए यह सूट बेस्ट है। इस तरह के सूट के साथ आप हील्स या जूती कैरी कर सकती हैं। ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों ही तरह से आप सूट खरीद सकती हैं। ऑनलाइन और ऑफलाइन में आपको यह सूट 500-1000 रुपए के बीच मिलेगा।

प्रमुख खबरें

दोस्त इजरायल के लिए भारत ने कर दिया बड़ा काम, देखते रह गए 193 देश

Nawada Fire: CM Nitish के निर्देश के बाद पुसिल का एक्शन, 16 लोगों को किया गिरफ्तार, पीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग

Ukraine पहुंचे भारत के हथियार, रूस हो गया इससे नाराज, विदेश मंत्रालय ने मीडिया रिपोर्ट को बताया भ्रामक

Waqf Board case: आप विधायक अमानतुल्लाह खान की याचिका, दिल्ली हाईकोर्ट ने ईडी से रिपोर्ट मांगी