खेलों को दोबारा शुरू करने को लेकर ट्रंप उत्सुक, लीग प्रमुखों की चिंता बरकरार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 15, 2020

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप खेलों को दोबारा शुरू करने पर विचार कर रहे हैं लेकिन कोरोना वायरस महामारी के बीच अमेरिका की विभिन्न लीग के प्रमुख प्रतियोगिताओं को लेकर सतर्क रवैया अपना रहे हैं। ट्रंप ने मंगलवार को कहा, ‘‘हमें अपने खेलों को पटरी पर लाना होगा। मैं 14 साल पुराने बेसबाल मैच देखकर थक गया हूं।’’ कोविड-19 के कारण अमेरिका सहित दुनिया भर में खेल प्रतियोगिताएं ठप्प पड़ी हैं। उटाह जैज के रूडी गोबर्ट को पाजीटिव पाए जाने के बाद एनबीए (नेशनल बास्केटबाल लीग) को 11 मार्च को बंद कर दिया गया था जबकि इसके बाद एनएचएल (नेशनल हाकी लीग), मेजर लीग साकर (एमएलएस) और यूएस पीजीए टूर को भी बंद कर दिया गया।

इसे भी पढ़ें: लॉकडाउन 2.0 के लिए सरकार ने जारी किया गाइडलाइंस, जानें इसकी प्रमुख बातें

खेलों को दोबारा शुरू किए जाने को लेकर लगातार अटकलें लगाई जा रही हैं। एनबीए और एनएचएल विचार कर रहे हैं कि किस तरह अंतिम चरण में चल रही प्रतियोगिताओं को दोबारा शुरू किया जाए। इस बीच खबरें हैं कि बेसबाल लीग 30 टीमों को एरिजोना या फिर एरिजोना और फ्लोरिडा में जुटाने पर विचार कर रही है और लीग ने खाली स्टेडियमों में मैच कराने का विकल्प खुला रखा है। ईएसपीएन के एक संवाददाता ने तो यहां तक कहा है कि उसने सुना है कि मेजर लीग बेसबाल (एमएलबी) अपना सत्र जापान में शुरू करने का प्रयास कर सकता है। एनएचएल कथित तौर पर उत्तरी डेकोटा में एक स्थल पर लीग शुरू करने पर विचार कर रहा है जबकि अल्टीमेट फाइटिंग चैंपियनशिप के प्रमुख डेना वाइट ने संकेत दिए हैं कि वह इस मिश्रित मार्शल आर्ट लीग को निजी टापू पर कराने पर विचार कर रहे हैं। एमएलबी आयुक्त रोब मेनफ्रेड ने टीवी चैनल को दिए साक्षात्कार में कहा, ‘‘हमारे नजरिये से हमारे पास कोई योजना नहीं है, हमारे पास काफी सारे विचार हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘कौन से विचार नतीजे में बदलते हैं यह इस पर निर्भर करेगा कि क्या छूट दी जाती हैं, जन स्वास्थ्य की स्थिति कैसी है।’’ एनएचएल के आयुक्त गैरी बेटमैन और एनबीए आयुक्त एडम सिलवर भी मेनफ्रेड के रुख से सहमत हैं।

प्रमुख खबरें

क्रिसमस कार्यक्रम में पीएम मोदी हुए शामिल, कहा- राष्ट्रहित के साथ-साथ मानव हित को प्राथमिकता देता है भारत

1 जनवरी से इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा WhatsApp, जानें पूरी जानकारी

मोहम्मद शमी की फिटनेस पर BCCI ने दिया अपडेट, अभी नहीं जाएंगे ऑस्ट्रेलिया

अन्नदाताओं की खुशहाली से ही विकसित भारत #2047 का संकल्प होगा पूरा