WHO में अमेरिकी फंडिंग को लेकर अगले सप्ताह फैसला करेंगे ट्रंप

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 11, 2020

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि वह विश्व स्वास्थ्य संगठन में अमेरिका के वित्तपोषण (फंडिंग) को लेकर अगले सप्ताह घोषणा करेंगे। इससे पहले हाल ही में उन्होंने वित्तपोषण में कटौती की बात कही थी।

इसे भी पढ़ें: लॉकडाउन खुलने के बाद चीन में फिर तबाही, बिना किसी लक्षण के मिले 47 कोरोना संक्रमित

ट्रंप ने व्हाइट हाउस में संवाददाता सम्मेलन में कहा, जैसा कि आप जानते हैं कि हम उन्हें हर साल लगभग 50 करोड़ अमेरिकी डॉलर देते हैं। हम इस विषय पर अगले सप्ताह बात करेंगे। मैं इस बारे में बहुत कुछ कहना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि वह अगले सप्ताह घोषणा करेंगे।

प्रमुख खबरें

Jaipur Accident में अबतक गई 14 लोगों की जान, नहीं हो पा रही शवों की पहचान

विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर जालसाजी के आरोप में दो गिरफ्तार, 22 फर्जी पासपोर्ट बरामद

शिक्षा प्रणाली को सीखने में सहायक होना चाहिए, बाधा नहीं बनना चाहिए:भागवत

इटली की अदालत ने साल्विनी को अवैध रूप से प्रवासियों को हिरासत में रखने के आरोप से मुक्त किया