By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 11, 2020
वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि वह विश्व स्वास्थ्य संगठन में अमेरिका के वित्तपोषण (फंडिंग) को लेकर अगले सप्ताह घोषणा करेंगे। इससे पहले हाल ही में उन्होंने वित्तपोषण में कटौती की बात कही थी।
इसे भी पढ़ें: लॉकडाउन खुलने के बाद चीन में फिर तबाही, बिना किसी लक्षण के मिले 47 कोरोना संक्रमित
ट्रंप ने व्हाइट हाउस में संवाददाता सम्मेलन में कहा, जैसा कि आप जानते हैं कि हम उन्हें हर साल लगभग 50 करोड़ अमेरिकी डॉलर देते हैं। हम इस विषय पर अगले सप्ताह बात करेंगे। मैं इस बारे में बहुत कुछ कहना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि वह अगले सप्ताह घोषणा करेंगे।