ट्रंप ने जॉन हंट्समैन को रूस में राजदूत नियुक्त किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 19, 2017

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अनुभवी राजनयिक और उता के पूर्व गवर्नर जॉन हंट्समैन को रूस में देश का नया राजदूत नियुक्त करने की मंशा जतायी है। व्हाइट हाउस ने उक्त जानकारी दी। अमेरिका के शीर्ष थिंक-टैंक अटलांटिक काउंसिल के प्रमुख हंट्समैन पहले चीन और सिंगापुर में अमेरिका के राजदूत रह चुके हैं। हंट्समैन ने गुजरात की एक लड़की आशा को गोद लिया है, जिसका पालनपोषण सनातन धर्म के अनुसार किया गया है।

 

उन्हें रूस में अमेरिका का राजदूत नियुक्त करने के ट्रंप के इरादे की घोषणा करते हुए व्हाइट हाउस ने कहा, ‘‘बतौर राजनेता, राजनयिक और उद्योगपति हंट्समैन का कॅरियर असाधारण रहा है।’’ वक्तव्य के अनुसार, वह चीन और सिंगापुर में अमेरिका के राजदूत, अमेरिका के व्यापार उप-प्रतिनिधि, पूर्वी एशिया और प्रशांत मामलों पर व्याणिज्य विभाग के उप-सहायक मंत्री और व्यापार विकास के लिए व्याणिज्य उप-सहायक मंत्री रह चुके हैं। वह दो बार उता के गवर्नर चुने गये हैं। निजी क्षेत्र में भी वह कई बड़ी कंपनियों के निदेशक रह चुके हैं। हंट्समैन और उनकी पत्नी मेरी काये सात बच्चों के माता-पिता हैं।

 

प्रमुख खबरें

किम जोंग उन ने अपने सैनिकों से द. कोरिया को शत्रु राष्ट्र के रूप में देखने को कहा

ठाणे में पत्नी की हत्या करने के बाद फरार हुआ आरोपी वाराणसी से पकड़ा गया

बंगाल: सियालदह ईएसआई अस्पताल में आग लगी, कोई हताहत नहीं

जापानी पर्यटकों की बस तुर्किये में दुर्घटनाग्रस्त, 22 घायल