ट्रंप के महाभियोग पर गतिरोध जारी, सीनेट नेता बोले- नहीं होगी कोई सौदेबाजी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 10, 2020

वाशिंगटन। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के महाभियोग की सुनवाई को लेकर बना गतिरोध और गहरा गया है और सीनेट में बहुमत दल के नेता मिच मैककोनेल ने कहा कि डेमोक्रेट के साथ कोई ‘‘सौदेबाजी’’ नहीं की जाएगी। वहीं प्रतिनिधि सभा की स्पीकर नैंसी पेलोसी ने इस संबंध में और विवरण तथा साक्ष्यों की मांग की है।

इसे भी पढ़ें: अमेरिका-ईरान जंग छिड़ी तो परिणाम पूरी दुनिया को भुगतने होंगे

सीनेट में बहुमत होने के बीच रिपब्लिकन पार्टी को जल्दी ही ट्रंप को आरोप मुक्त करने के लिए सुनवाई की शुरुआत करने की आवश्यकता है। लेकिन महाभियोग से संबंधित दस्तावेज भेजने के प्रति नैंसी की अनिच्छा से प्रक्रिया ठहर गयी है।

इसे भी पढ़ें: ट्रंप ने बताया, ताबड़तोड़ ईरानी मिसाइल हमले से कैसे बच निकले अमेरिकी सैनिक

मैककोनेल ने बुधवार को व्हाइट हाउस में ट्रंप के साथ मुलाकात से पहले कहा कि सीनेट की प्रक्रिया को लेकर निचले सदन के साथ कोई मोलजोल नहीं होगा। उन्होंने कहा कि हम इस महाभियोग की सुनवाई के लिए अपने प्राधिकार को कम नहीं करेंगे। डेमोक्रेट की बारी पूरी हो गयी है। ट्रम्प ने गुरुवार को ट्वीट किया कि पेलोसी महाभियोग से संबंधित दस्तावेज नहीं सौंपना चाहती हैं जो भ्रष्ट नेताओं द्वारा फर्जी तरीके से तैयार किए गए थे।

प्रमुख खबरें

भारतीय युवाओं में बढ़ रही व्यसन की प्रवृति को रोकना जरूरी

Christmas पर आप भी देने वाले हैं किसी को Gift, ये ऑप्शन बन सकता है Cancer का कारण

Health Tips: किचन में रखा ये मसाला दिलाएगा सिगरेट की लत से छुटकारा, जानिए कैसे करें इस्तेमाल

Kia Syros को टक्कर देंगी नए सेगमेंट की SUV की ये 10 पॉपुलर गाड़ियां, जानें इनके फीचर्स