Kia Syros को टक्कर देंगी नए सेगमेंट की SUV की ये 10 पॉपुलर गाड़ियां, जानें इनके फीचर्स

By दिव्यांशी भदौरिया | Dec 20, 2024

किआ ने हाल ही में अपनी नई एसयूवी सिरॉस के जरिए एक ऐसे सेगमेंट में एंट्री की है, जो इंडियन मार्केट के लिए बेशक नई हो, लेकिन इसमें संभावनाएं काफी ज्यादा है।  बता दें कि, यह गाड़ी साइज में 4 मीटर से छोटी हो, लेकिन उसका केबिन स्पेसियस हो और अगर इसके फीचर्स जबरदस्त दिए गए हैं, तो इसका क्रेज काफी बढ़ेगा। आपको बता दें कि, किआ सिरॉस भी बॉक्सी डिजाइन, आकर्षक लुक, मॉर्डन फीचर्स, बंपर, केबिन स्पेस और टॉप-नॉच सेफ्टी के साथ ही पावरफुल डीजल-पेट्रोल इंजन से लैस होकर आई है। चलिए आपको किआ सिरॉस के टक्कर में कुछ एसयूवी गाड़ियों के बारे में बताते हैं।

हुंडई क्रेटा


देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली नंबर 1 एसयूवी औ र 4.3 मीटर तक टॉप सेलिंग हुंडई क्रेटा की एक्स शोरुम प्राइस 11 लाख रुपये से लेकर 20.30 लाख रुपये तक है।


मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा


भारत मे सबसे ज्यादा बिकने वाली मारुतु सुजुकी की पॉपुलर 4.3 मीटर एसयूवी ग्रैंड विटारा की एक्स शोरुम प्राइस की बात करें, तो इसकी शुरुआत 10.99 लाख रुपये से लेकर 20 लाख रुपये तक है।


टाटा कर्व


टाटा मोटर्स की सबसे लोकप्रिय एसयूवी कूपे कर्व की एक्स शोरुम की शुरुआती कीमत 10 लाख रुपये से शुरु होकर 19 लाख रुपये तक मिल रही है।


महिद्रा एक्सयूवी 3एक्सो


यह गाड़ी सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी एक्सयूवी 3एक्सओ की एक्स शोरूम प्राइस की बात करें तो शुरुआती 7.79 लाख रुपये से लेकर 15.49 लाख रुपये तक जाती है।


मारुति सुजुकी ब्रेजा


भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली मारुति सुजुकी ब्रेजा की एक्स शोरुम प्राइस 8.34 लाख रुपये से लेकर 14.14 लाख रुपये तक की जाती है।


टाटा नेक्सॉन


टाटा मोटर्स की कार भारत में सबसे ज्यादा ग्राहकों पसंद आती है। इस सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी नेक्सॉन की एक्स शोरूम प्राइस 8 लाख रुपये से शुरु होकर 15.80 लाख रुपये तक की जाती है।


स्कोडा कायलाक


भारत में हाल ही में स्कोडा ने लॉन्च की है सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी कायलाक की एक्स शोरुम प्राइस 7.89 लाख रुपये से 14.40 लाख रुपये तक है।


टोयोटा किर्लोस्कार


इस गाड़ी की एक्स शोरूम प्राइस की बात करें तो 11.14 लाख रुपये से शुरु होकर 19.99 लाख रुपये तक है। 


हुंडई वेन्यू


हुंडई की सबसे पॉपुलर सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी वेन्यू की एक्स शोरुम प्राइस 7.94 लाख रुपये से लेकर 13.53 लाख रुपये तक है। 

प्रमुख खबरें

शीतकालीन सत्र के दौरान स्थगन, व्यवधान के कारण बर्बाद हुए 65 घंटे, छाया रहा अडानी-सोरोस का मुद्दा

Ladli Behna Yojana: महाराष्ट्र विधानसभा ने 33,788.40 करोड़ रुपये की अनुपूरक मांगों को किया पारित, मासिक सहायता बढ़ाकर 2,100 रुपये की जाएगी

Sports Recap 2024: इस साल कोहली- रोहित सहित इन खिलाड़ियों के घर गूंजी किलकारी, विदेशी प्लेयर्स भी शामिल

अपने विवादित भाषणों के चलते अक्सर चर्चा में रहते हैं Parvesh Verma, दिल्ली दंगों में लगे थे गंभीर आरोप