By निधि अविनाश | May 07, 2020
नई दिल्ली। अमेरिका में कोरोना वायरस से अब तक 74,581 मौतें हो चुकी है। इस गंभीर हालात में जहां हर किसी को मास्क पहनने को कहां जा रहा है वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप खुद मास्क पहनने से इनकार कर रहे है। हाल-फिलहाल उन्होंने फीनिक्स प्रांत के हनीवेल में N-95 मास्क बनाने वाली फेक्ट्री विजिट की थी। उस फेक्ट्री में एक साइन बोर्ड भी लगा हुआ था जिसमें साफ-साफ लिखा हुआ था कि 'अपना मास्क जरूर पहनें'। लेकिन ट्रंप नें इस साइन को ‘मास्क एनवायरनमेंट’ कहकर पहनने से इनकार कर दिया और साथ ही उसका मजाक भी बनाया।
इसे भी पढ़ें: अमेरिका में फंसे भारतीयों की शनिवार से शुरू होगी स्वदेश वापसी
मास्क पर दिया था लेक्चर
सलाह देने में माहिर डोनाल्ड ट्रंप ने फेक्ट्री के अंदर मास्क पहनने के फायदे गिनाए साथ ही ये भी बताया कि इस कोरोना संकट में मास्क लोगों के लिए कितना जरूरी है। लेकिन जब खुद को मास्क पहनने को दिया गया तो उन्होंने इसे पहनने से मना कर दिया। ये पहली बार नहीं है कि अमेरिका के किसी अधिकारी ने नियम तोड़ा हो। ट्रंप से पहले अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने भी बिना मास्क के अस्पताल विजिट किया था। जिस तरीके से अमेरिकी उपराष्ट्रपति की सोशल मीडिया में आलोचनाएं हुई वैसे ही अब नियम तोड़ने के लिए ट्रंप की आलोचनाएं हो रही है। जरा सोचिए, जब देश का राष्ट्रपति ही कोरोना वायरस जैसे गंभीर बीमारी को हल्के में ले रहे है और नियम तोड़े जा रहे है तो देशवासी कैसे इन नियमों का पालन करेंगी। विपक्षी पार्टी ने भी ट्रंप के इस हरकत पर काफी आलोचनाएं की है।
बुरा वक्त गुजरा
फेक्ट्री में लोगों को ट्रंप ने बताया कि कोरोना संकट का बुरा वक्त गुजर चुका है और इस वायरस से लड़ने की जंग अगले चरण में पहुंच गई है। उन्होंने लोगों को चेतानवी भी दी की इस वक्त कोरोना से और मौतें हो सकती है। बता दे कि अमेरिका जल्द ही अपने कोरोना टास्क फोर्स को खत्म करने की सोच रहा है। यह अमेरिका के अर्थव्यवस्था को दोबारा खोलने वाले ग्रुप में डाल सकते है। ट्रंप के इस फैसले से कई लोग काफी हैरान है क्योंकि ये देश कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है। बता दे कि कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा अगर कहीं मौते हुई है तो वो अमेरिका देश ही है।