By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 25, 2019
संयुक्त राष्ट्र। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पाकिस्तान के साथ संबंध सुधारने और कश्मीर के लोगों को बेहतर जीवन देने के उनके वादे को पूरा करने के लिए “प्रोत्साहित” किया है। दोनों नेताओं की द्विपक्षीय बैठक के बाद व्हाइट हाउस द्वारा जारी एक बयान में ये बात कही गई। संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक के मौके पर मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप की भेंट हुई। इस साल मोदी के दोबारा सत्ता में आने के बाद ये उनकी चौथी मुलाकात है।
इसे भी पढ़ें: कश्मीर मुद्दे पर बोले ट्रम्प- अच्छा होगा अगर मोदी और खान ‘कोई हल निकाल’ सकें
करीब 40 मिनट तक चली इस भेंट में मुख्य रूप से द्विपक्षीय व्यापार और पाक प्रायोजित आतंकवाद से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई। बयान के मुताबिक राष्ट्रपति ने रक्षा और सुरक्षा सहयोग पर अच्छी प्रगति की बात कही। इसमें कहा गया कि इसके अलावा राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री मोदी को पाकिस्तान के साथ संबंध सुधारने और कश्मीर के लोगों को बेहतर जीवन देने के उनके वादे को पूरा करने के लिए प्रोत्साहित किया।
इसे भी पढ़ें: न्यू इंडिया की ताकत पूरी दुनिया को दिखाने में सफल रहे हैं मोदी
भारत द्वारा संविधान के अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को खत्म करने के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ा हुआ है। भारत की इस कार्रवाई पर पाकिस्तान ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी और उसने नई दिल्ली के साथ अपने कूटनीतिक संबंधों घटा दिया और भारतीय राजदूत को निर्वासित कर दिया था। दोनों नेताओं ने अफगानिस्तान की स्थिति के बारे में भी चिंता जाहिर की और वहां सुरक्षा तथा समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए साथ मिलकर काम करने के तरीकों पर विचारों का आदान-प्रदान किया। ट्रंप और मोदी के बीच इस बैठक से दो दिन पहले दोनों नेता रविवार ह्यूस्टन में भी मिले और प्रवासी भारतीयों के कार्यक्रम ‘हाउडी मोदी’ के मंच पर साथ आए।