ट्रंप को नहीं है निजी हेलीकॉप्टर के इस्तेमाल की अनुमति

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 10, 2017

पाम बीच। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने मार-ए-लागो रिजॉर्ट के सामने लॉन में खड़े निजी हेलीकॉप्टर को बस देख ही सकते हैं, उसमें उड़ान नहीं भर सकते। दरअसल सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत उन्हें निजी हेलीकॉप्टर में उड़ान भरने की अनुमति नहीं है। ‘द सीक्रेट सर्विस’ ने कहा कि मानक सुरक्षा प्रोटोकॉल के अनुसार, राष्ट्रपति या तो जंबो जेट एयर फोर्स वन में उड़ान भर सकते हैं या फिर मरीन वन नामक हेलीकॉप्टर में।

 

ट्रंप के निजी हेलीकॉप्टर सिकोरस्की एस-76 पर ट्रंप का नाम लाल बड़े अक्षरों में छपा है और साथ ही उस पर उनके परिवार की निजी मुहर भी लगी है। ट्रंप के पास ऐसे दो हेलीकॉप्टर हैं। ट्रंप का निजी हेलीकॉप्टर मार-ए-लागो में बने नए हेलीपैड पर रविवार को नजर आया था। कुछ ही घंटे बाद यह रवाना हो गया। व्हाइट हाउस ने उस हेलीकॉप्टर के वहां खड़े होने की वजह के बारे में पूछे गए सवालों का जवाब नहीं दिया।

 

प्रमुख खबरें

DMK को सत्ता से हटाने के लिए अन्नामलाई की भीष्म प्रतिज्ञा, पैरों में चप्पल या जूते नहीं पहनेंगे

Bollywood Wrap Up | ऑनलाइन ठगी का शिकार हुए Arjun Kapoor, फैंस को दी इस चीज की सख्त वॉर्निंग

भ्रष्टाचार के आरोप में फंसे ताइवान के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रहे वेन-जे, हो सकती है 28 साल की जेल

Health Tips: इन लोगों को भूल से भी नहीं खाना चाहिए आंवला, सेहत पर होगा बुरा असर