By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 11, 2017
वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरीजा मे से सीरिया में नागरिकों पर हुए रासायनिक हमले के बाद वहां किए गए अमेरिकी हमलों पर चर्चा की है। ब्रिटिश दूतावास ने बताया कि पिछले सप्ताह असद शासन के खिलाफ अमेरिकी सैन्य कार्रवाई का समर्थन करने पर ट्रंप ने सोमवार को ब्रिटेन की प्रधानमंत्री का शुक्रिया अदा किया। बयान में कहा गया है कि अब रूस को यह समझाने का अवसर आ गया है कि सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद का सहयोग करना उसके रणनीतिक हित में नहीं है।
दोनों ने आशा जताई कि अमेरिका के विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन की अगले सप्ताह होने वाली मॉस्को यात्रा के दौरान मुद्दे पर स्थाई ‘‘राजनीतिक समाधान’’ की दिशा में प्रगति होगी। दोनों नेताओं ने ईरान और उत्तर कोरिया की ओर से पेश किए जा रहे क्षेत्रीय खतरों पर भी चर्चा की।